Russia Ukraine War: रूस का दावा- पश्चिम की तरफ से यूक्रेन को मिली हथियारों की बड़ी खेप को किया तबाह
Russia Ukraine War: पश्चिमी देशों से मिले हथियारों से यूक्रेन को रूस के हमलों को कमजोर करने में मदद मिली है लेकिन यूक्रेनी नेताओं का कहना है कि उसे और मदद की जरूरत है.
Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन को पश्चिमी देशों द्वारा मिली हथियारों की एक बड़ी खेप और लंबी दूरी की मिसाइलों को तबाह कर दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से जारी युद्ध के बीच पश्चिमी देशों से मिले हथियारों से यूक्रेन को रूस के हमलों को कमजोर करने में मदद मिली है लेकिन यूक्रेनी नेताओं का कहना है कि उसे और तेजी से मदद की जरूरत है.
मंत्रालय ने एक में ब्रीफिंग कहा, "ज़ापोरिज्जिया एल्यूमीनियम संयंत्र के क्षेत्र में, उच्च-सटीक लंबी दूरी की समुद्री-आधारित कैलिबर मिसाइलों ने यूक्रेनी सैनिकों के लिए संयुक्त राज्य और यूरोपीय देशों द्वारा आपूर्ति किए गए विदेशी हथियारों और गोला-बारूद के एक बड़े बैच के साथ हैंगर को नष्ट कर दिया." हालांकि यह नहीं बताया कि किस प्रकार के हथियार नष्ट किए गए.
यूक्रेन को हथियार देने पर चर्चा के लिए हुआ शिखर सम्मेलन
बता दें मंगलवार को, संयुक्त राज्य अमेरिका के निमंत्रण पर, 40 देशों ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति पर चर्चा करने के लिए जर्मनी में एक सुरक्षा शिखर सम्मेलन आयोजित किया था. इस सम्मेलन में अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कीव को नए हमलों का जवाब देने के लिए जरूरी हथियारों को दिलाने में ‘आकाश पाताल एक कर देने’ का वादा किया. वहीं मॉस्को ने इस तरह के पश्चिम के सहयोग पर यूक्रेन को युद्ध का जोखिम और बढ़ने की चेतावनी दी.
रूस से सीधा टकराव नहीं चाहता पश्चिम
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की डोनबास में रूसी बलों को पीछे धकेलने के लिए भारी गोलाबारी की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उसके पश्चिमी सहयोगी एक ऐसे संघर्ष में शामिल होने से सावधान हैं जो मॉस्को और नाटो के बीच एक पूर्ण सैन्य टकराव में बदल सकता है.
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine: IAEA चीफ का बयान, परमाणु संयंत्र पर रूसी सैनिकों का कब्जा, हादसे का खतरा बढ़ा