Russia's Missile Attack On Ukraine: रूस ने अपनी उच्च-सटीक मिसाइलों से यूक्रेन के ओडेसा के पास एक मिलिट्री एयरफील्ड में स्थित एक लॉजिस्टिक सेंटर को निशाना बनाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस लॉजिस्टिक सेंटर का इस्तेमाल पश्चिम द्वारा कीव को दिए गए हथियारों की डिलीवरी के लिए किया जा रहा था. बयान में कहा गया है, "मानवरहित Bayraktar TB2 ड्रोन वाले हैंगर के साथ-साथ अमेरिका और यूरोपीय देशों के मिसाइल, हथियार और गोला-बारूद को नष्ट कर दिया गया."


सोमवार शाम को, ओडिसा के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने टेलीग्राम पर कहा कि एक रॉकेट हमले ने काला सागर बंदरगाह शहर को निशाना बनाया, जिससे जानें गईं और लोग घायल हुए.


यूक्रेन के 10 लाख से अधिक लोगों को रूस ले जाया गया 
इससे पहले रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी कि यूक्रेन पर रूसी सेना के आक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक करीब दो लाख बच्चों समेत दस लाख से अधिक लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर रूस ले जाया गया है.


रक्षा मंत्रालय के अधिकारी मिखाइल मिज़िन्त्सेव ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान यूक्रेनी अधिकारियों की मदद के बिना ही 1,847 बच्चों समेत कुल 11,550 लोगों को सुरक्षित निकालकर रूस ले जाया गया है. तास की रिपोर्ट के मुताबिक, मिखाइल मिज़िन्त्सेव ने कहा कि आम नागरिकों को दोनेत्स्क, लुहांस्क और यूक्रेन के अन्य हिस्सों के खतरनाक क्षेत्रों से निकाला गया और रूसी संघ के भूभाग में ले जाया गया.


यू्क्रेन रूस पर लगाता रहा है यह आरोप 
बता दें यूक्रेन ने इस पूरे युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों पर नागरिकों को उनकी इच्छा के विरुद्ध रूस या रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों में ले जाने का आरोप लगाया है. रूस ने लगातार इन आरोपों का खंडन किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन के सरकारी टेलीविजन चैनल टीवी ईआरटी से कहा कि यूक्रेन के करीब पांच लाख लोगों को उनकी इच्छा के विरुद्ध रूस अथवा अन्य स्थानों पर ले जाया गया है.


यह भी पढ़ें: 


Imran Khan allegation on US: इमरान खान का अमेरिका पर बड़ा आरोप, कहा- सत्ता जाने में बाइडन प्रशासन की साजिश


China: जिंदगी के आगे हारी मौत, इमारत ढहने के दो दिन बाद मलबे से निकाला गया 2 लोगों को जिंदा