Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को दिया करारा जवाब! पहली बार दागी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने खतरनाक मोड़ ले लिया है. रूस ने यूक्रेन के निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों (ICBM) से हमला किया है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच हालिया तनाव बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल हमला किया था. जिसके जवाबी कार्रवाई में रूस ने गुरुवार (21 नवंबर ) को यूक्रेन के निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले को लेकर रूस पहले से ही तैयारी कर रहा है. यूक्रेनी वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन पर हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल RS-26 रूबेज को लॉन्च किया है.
रूस और यूक्रेन के बढ़ते तनाव के बीच रूस की RS-26 रूबेज़ मिसाइल चर्चा का विषय बनी हुई है. पहली बार रूस ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है. यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, यह हमला रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से निप्रो शहर पर किया गया. RS-26 रूबेज़ एक अत्याधुनिक (इंटरकॉन्टिनेंटल ) अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे 6000 किमी तक मार करने की क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है. RS-26 रूबेज़ में पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता है.
ICBM की लड़ाकू क्षमता
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) की मारक क्षमता हजारों किलोमीटर तक होती है, जो इसे काफी घातक होती है. इसकी डिज़ाइन विशेष रूप से बड़े इलाकों को निशाना बनाने के लिए की जाती है. रूस की ओर से इस तरह की मिसाइलें लॉन्च करना अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन और यूक्रेन को साफ चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है.
रूस की रणनीति
रूस ने न केवल अपने सैन्य अड्डों को मजबूत किया है, बल्कि अब वह ICBM जैसी परमाणु-सक्षम मिसाइलों का उपयोग कर अपनी शक्ति और प्रभाव को दिखाने की कोशिश कर रहा है. इस लॉन्च ने विश्व स्तर पर नुक्लेअर वॉर की आशंका को बढ़ा दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के फैसले अंतर्राष्ट्रीय शांति को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक संस्थाओं ने इस स्थिति पर गहरी चिंता जाहीर की है. अमेरिका, ब्रिटेन, और अन्य नाटो सदस्य देश इस मामले पर पूरी तरह से नजर रख रहे हैं.