Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच आज लगातार पांचवें दिन युद्ध जारी है. इस बीच यूरोपियन देशों के फैसले पर रूस ने पलटवार किया है. मॉस्को ने ब्रिटेन और जर्मनी समेत 36 देशों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. बता दें कि इन देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. यूरोपीय संघ ने रूस की एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने पर सहमति व्यक्त की है. इसी वजह से रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को अपना जेनेवा दौरा रद्द करना पड़ा है. लावरोवा यूएन की बैठक में शामिल होने जाने वाले थे.


यूरोपीय संघ ने यूक्रेन भेजने के लिए हथियारों पर करोड़ों यूरो खर्च किए हैं और साथ-साथ क्रेमलिन समर्थक मीडिया संस्थान को निशाना बनाया है. वहीं अमेरिकी वित्त विभाग ने सोमवार को कहा कि रूस के केंद्रीय बैंक और सरकारी निवेश कोष पर नए प्रतिबंध लगाए गए हैं.


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जापान, यूरोपीय संघ और अन्य देश अमेरिका के साथ मिलकर प्रतिबंधों के जरिये रूस के केंद्रीय बैंक को निशाना बना रहे हैं. वित्त विभाग के अनुसार, इस कदम से रूसी केंद्रीय बैंक अमेरिका या किसी अमेरिकी इकाई से कोई कोष नहीं जुटा पाएगा. 


रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच सोमवार को दोनों देशों के बीच बेलारूस में बैठक हुई. इस बैठक में यूक्रेन ने रूस से तत्काल युद्ध रोकने और सेना की वापसी की मांग उठाई. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि युद्ध की वजह से पांच लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूएन का कहना है कि रूसी हमले में 102 आम नागरिकों की मौत हुई है.


Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर चौथी हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी