Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल से अधिक हो गया है. इस दौरान दोनों देशों ने जमकर नुकसान उठाया लेकिन संघर्ष जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेन दौरे के बाद रूस और आक्रमक हो चला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस के हाथ बड़ी सफलता लग सकती है. दरअसल, रूस जिस फिराक में महीनों से लगा हुआ था वह मंजिल उसके करीब आती दिख रही है. 


मिली जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना यूक्रेन के एक और शहर बखमुत पर कब्जा करने के काफी करीब पहुंच चुकी है. गौरतलब है की इससे पहले भी पुतिन के लड़ाकों ने कई शहरों पर कब्जा कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी शहर बखमुत तक पहुंचने वाले रूट पर तोपों से गोले बरसाए. साथ ही बखमुत तक पहुंचने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. 


खंडहर में तब्दील हो चुका है शहर 


रूस की वैग्नर निजी सेना के प्रमुख ने कहा कि पिछले सात महीने से यहां हमले हो रहे हैं. यह शहर खंडहर में तब्दील हो चुका है. तोप और मिसाइल के जरिये इस शहर से संपर्क के सभी रास्ते नष्ट किए जा चुके हैं. केवल एक सड़क अब भी यूक्रेन की सेना के लिए खुली थी, जिसको खत्म किए जाने का काम चल रहा है. 


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बखमुत से पश्चिम की ओर जाने वाले मार्गों पर रूस की तरफ से जमकर गोलाबारी हुई है. रास्ते तबाह हो चुके हैं. हालांकि, यूक्रेन इस शहर को छोड़ने के मूड में नहीं है. टूट चुके रास्ते की मरम्मत जारी है. ऐसे में रूस के लिए पूरी तरह से इस शहर पर कब्जा पा जाना आसान नहीं होगा. 


इसी बीच रूस की समाचार एजेंसी ने एक वीडियो साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि वैग्नर लड़ाके तबाह हो चुकी इंडस्ट्री के आसपास मौजूद हैं. एक लड़ाके को यह कहते हुए सुना गया कि यूक्रेन की सेना रूसी घेराव को रोकने के लिए बखमुत के पास की बस्तियों में बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रही है. मालूम हो कि बखमुत नमक और जिप्सम के लिए जाना जाता है. 


ये भी पढ़ें: New Zealand Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी न्यूजीलैंड की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.9