'एक हमले में 14 ठिकाने होंगे तबाह', भारत की अग्नि-5 मिसाइल पर रूस के खुलासे से टेंशन में पाक और चीन
Russia-Ukraine War : यूक्रेन के साथ रूस लंबे समय से युद्ध में संघर्ष कर रहा है. इसी बीच रूस ने MIRV तकनीक से लैस ICBM से हमला कर युद्ध की परिभाषा ही बदल दी है. इसने यूक्रेन में खूब तबाही मचाई है.
India’s Agni-5 Missile : रूस लंबे समय से यूक्रेन के साथ युद्ध में संघर्ष कर रहा है. इस दौरान रूस सेना ने यूक्रेन पर कई खतरनाक और बेहद ताकतवर हथियारों से हमला किया है, जिससे यूक्रेन में खूब तबाही हुई है. वहीं, हाल ही में रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध में ऐसा कदम उठाया है जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया.
दरअसल, रूस ने इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) में इस्तेमाल होने वाले MIRV (Multiple Independently Re-entry Vehile) मिसाइल तकनीक का प्रदर्शन करके युद्ध की परिभाषा ही बदल दी है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर MIRV तकनीक से लैस एक ICBM लॉन्च कर दी. इस मिसाइल के बारे में कहा जाता है कि इसे किसी भी एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से रोका नहीं जा सकता है.
लेकिन रूस के इस कदम ने अनजाने में भारत की अग्नि-5 की ताकत का भी खुलासा कर दिया है. बता दें कि अग्नि-5 से लैस भारत सिर्फ 10 सेकेंड में अपने दुश्मनों के लिए मचा सकता है.
कितनी खास है MIRV मिसाइल तकनीक?
MIRV मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल करके रूस ने युद्ध की परिभाषा बदल दी है. ये तकनीक मिसाइल इसलिए खास है क्योंकि ये एक बैलिस्टिक मिसाइल को इस तरह से डिजाइन करती है, जिससे कि मिसाइल अपने लक्ष्य के करीब पहुंचकर विभिन्न भागों में बंटकर फट जाती है और हर भाग अपने अलग-अलग लक्ष्यों को पूरी तरह से तबाह कर देती है. इसे किसी भी एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से रोकना मुश्किल है.
भारत की अग्नि-5 और अग्नि प्राइम इस तकनीक से लैस
वहीं, भारत के पास पहले से ही MIRV मिसाइल तकनीक से लैस मिसाइल मौजूद है. भारत ने अपनी अग्नि-5 और अग्नि प्राइम मिसाइल को इस खतरनाक तकनीक से लैस किया है. अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा की है. अपने एक ही हमले में अग्नि-5 10 से 14 ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर सकती है.
भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण करके यह साबित कर दिया है कि भारत अब अपने दुश्मनों को जवाब देने के साथ-साथ किसी भी हमले को रोकने और पलटवार करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.
भारत की MIRV तकनीक के कारण पाकिस्तान और चीन बैकफुट पर
भारत की खतरनाक मिसाइल तकनीक और मारक क्षमता से पाकिस्तान पहले ही घबराया हुआ रहता है. जो अब भारत की MIRV मिसाइल तकनीक के कारण पूरी तरह से बैकफुट पर है. भारत की अग्नि-5 मिसाइल के हमले पाकिस्तान के 10 से 12 शहर एक साथ निशाने पर आ सकता है. जिसे रोकने की ताकत पाकिस्तान के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम में नहीं है.
वहीं, ये मिसाइल चीन के बीजिंग जैसे शहरों को आसानी से निशाना बना सकता है और चीन के डिफेंस सिस्टम भी अग्नि-5 के एमआईआरवी तकनीक को रोकने में नाकाम साबित होंगे.
यह भी पढे़ंः शूट करते ही कितनी देर में चीन पहुंच जाएगी भारत की अग्नि-5 मिसाइल? खुद ही जान लें जवाब