Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बखमुत शहर का दौरा किया है, जहां यूक्रेन और रूस सेनाओं ने महीनों से लंबी लड़ाई लड़ी है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन और रूस की सीमा पर स्थित बखमुत शहर की अघोषित यात्रा की है.
एक बयान में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और सैनिकों को पुरस्कार भी प्रदान किए. बता दें कि महीनों से, डोनेट्स्क क्षेत्र में स्थित बखमुत में रूसी सेना ने सबसे ज्यादा हमले किए हैं. बखमुत को प्रमुख लक्ष्य मानकर रूस ने जो हमला किया है उससे शहर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, यूक्रेन की सेना ने भी रूस को हमले में काफी नुकसान पहुंचाया है.
यूक्रेन पर कामिकेज ड्रोन से हमला
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस बीच रूस ने 19 दिसंबर को कीव और उसके आसपास के प्रमुख एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर कामिकेज ड्रोन से हमला किया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2019 के बाद पहली बार बेलारूस का दौरा किया. पुतिन का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. यूक्रेन को आशंका है कि रूस अपने सहयोगी पर एक नया आक्रमण मोर्चा खोलने के लिए दबाव डालेगा.
मिसाइलों से सबसे बड़ा हमला
रूस ने 19 दिसंबर की सुबह यूक्रेन पर कामिकेज़ ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला करने से पहले ही शनिवार को रूस ने कीव पर सबसे बड़ा मिसाइल हमला किया था. रूस के ड्रोन और मिसाइल से हमलों के बीच यूक्रेन कांप गया है. हमलों को लेकर यूक्रेन ने अपने नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
खबरों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द से जल्द यूक्रेन को घुटने टेकने पर मजबूर करना चाहते हैं. इसी सिलसिले में पुतिन बेलारूस पहुंचे हैं, बेलारूस पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही रूस ने कामिकेज़ ड्रोन से कीव हमला किया है. इससे यह संभावना जताई जा रही है कि पुतिन बेलारूस पर यूक्रेन के ऊपर हमला करने का दबाव बना सकते हैं. अगर यूक्रेन इससे भी नहीं मानता है तो रूस परमाणु हमला कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का पुलिस थाने पर कब्ज़ा, अपहरण के डर से इलाके में स्कूल बंद