रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. रूस ताबड़तोड़ आधुनिक हथियारों और बम से हमला कर रहा है. इस बीच खबर ये भी है कि रूस ने यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलों से भी हमला किया है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर क्रूज मिसाइलों (Cruise Missiles) से हमला किया है.
 रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Maj Gen Igor Konashenkov) ने शनिवार को कहा कि सेना ने लंबी दूरी की कलिब्र क्रूज मिसाइलों (Kalibr Cruise Missiles) से कई यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि गुरूवार को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से सेना ने यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.


यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलों से हमला


रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता (Russian Defence Ministry) मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Maj Gen Igor Konashenkov) ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के जिन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है उसमें 14 हवाई अड्डे और 19 सैन्य कमान केंद्र भी शामिल हैं. इसके साथ ही 24 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, 48 रडार, सात युद्धक विमान, सात हेलीकॉप्टर, नौ ड्रोन, 87 टैंक और आठ सैन्य जहाजों को नष्ट कर दिया है. कोनाशेनकोव ने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के कितने सैनिक मारे गए और रूसी पक्ष में किसी के हताहत होने का भी उल्लेख नहीं किया. यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसकी सेना ने हजारों रूसी सैनिकों को मार डाला है.


यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना


फिलहाल रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) दोनों देशों में से किसी के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Maj Gen Igor Konashenkov) ने दावा किया कि रूसी सेना ने अजोव सागर तट से लगभग 35 किलोमीटर दूर दक्षिणी शहर मेलितोपोल (Melitopol City) पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है और कहा कि रूस समर्थित अलगाववादियों ने डोनबास के पूर्वी क्षेत्र में महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है.


ये भी पढ़ें:


Russia Invasion: रूस का यूक्रेन पर हमला वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक, बढ़ सकते हैं कई तरह के संकट


UK में होने वाली कोबरा वॉरियर्स एक्सरसाइज में शामिल नहीं होगी वायुसेना, रूस-यूक्रेन वॉर के बाद भारत का फैसला