Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेनी हमले में एक रूसी अभिनेत्री की मौत हो गई है. रूसी अभिनेत्री की पहचान पोलिना मेन्शिख के रूप में की गई है, जो पूर्वी यूक्रेन के एक रूसी-नियंत्रित क्षेत्र में रूसी सैनिकों के लिए प्रदर्शन कर रही थी. इसी दौरान यूक्रेनी हवाई हमले में रुसी अभिनेत्री ने अपनी जान गंवा दी. इस घटना का भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीते रविवार की है. जब रूस के मिसाइल बलों और तोपखाने के वार्षिक दिवस के उपलक्ष्य में एक संगीत कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. इसी समय यूक्रेनी हवाई हमले में अभिनेत्री समेत कुछ नौसैनिकों की भी मौत हो गई. इसके साथ ही कॉन्सर्ट हॉल में हुए इस हमले में लगभग 100 लोग घायल हो गए. हालांकि, इस हमले में कुल कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. 


वायरक क्लिप में परफॉर्म कर दिख रही है अभिनेत्री 


वायरक क्लिप में मेन्शिख को गिटार बजाते और रूसी सैनिकों के लिए गाना गाते हुए देखा जा सकता है, इसी दौरान अचानक कंपन होती है और वीडियो ब्लैक आउट हो जाता है.रूसी जांच समिति ने हमले की आपराधिक जांच की घोषणा की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि हवाई हमले में 'एक नागरिक की मौत हो गई. 






यूक्रेन ने बताया बदला 


यूक्रेन ने स्वीकार किया कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन में एक पुरस्कार समारोह पर हुए विनाशकारी रूसी हमले का बदला था. यूक्रेनी हवाई  कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी ने कहा कि कीव की सेना ने '128वीं ब्रिगेड का बदला' लेने के लिए रूसी मरीन की 810वीं अलग ब्रिगेड पर हमला किया. 


 ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को धार्मिक उत्पीड़न से बचाने के लिए मानवाधिकार संगठनों ने की कानून बनाने की मांग