Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने यूक्रेन में रूस के हमले के बाद से 152 सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत स्थलों (Cultural & Historic Heritage SAites) के पूर्ण या आंशिक विनाश की पुष्टि की है. इनमें संग्रहालय (Museums), स्मारक (Monuments), चर्च (Church) और अन्य धार्मिक भवन, पुस्तकालय (Libraries ) और अन्य असाधारण इमारतें शामिल हैं. यूनेस्को (UNESCO) ने कहा कि यह उसके अपने प्रयासों का एक अपडेट है, ताकि यूक्रेन के अधिकारियों को नुकसान का दस्तावेजीकरण करने में सहायता मिल सके.
यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने एक बयान में कहा, "यूक्रेनी सांस्कृतिक स्थलों पर बार-बार होने वाले हमलों को रोकना चाहिए. सांस्कृतिक विरासत, अपने सभी रूपों में, किसी भी परिस्थिति में लक्षित नहीं होनी चाहिए." उनकी एजेंसी यूक्रेन के अधिकारियों को विशिष्ट "ब्लू शील्ड" वाले स्थलों को चिह्नित करने में मदद कर रही है, जिसका अर्थ है कि वे ‘1954-सशस्त्र संघर्षों में संस्कृति पर हेग कन्वेंशन’ के तहत संरक्षित हैं, जिस पर रूस और यूक्रेन दोनों के हस्ताक्षर हैं.
‘दर्जनों साइटें क्षतिग्रस्त’
यूनेस्को ने अपने अपडेट में कहा, “24 फरवरी को रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से दर्जनों साइटें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, इनमें तीन चौथाई खारकीव और डोनेट्स्क के पूर्वी क्षेत्रों के साथ-साथ राजधानी कीव के पास की है.”
हालांकि यूक्रेन में सात विश्व धरोहर स्थल अभी प्रभावित नहीं हुए हैं, जैसे कि सेंट सोफिया कैथेड्रल (Saint Sophia Cathedra) और राजधानी में कीव-पेचेर्सक लावरा (Kyiv-Pechersk Lavra) की मठवासी इमारतें (Monastic Buildings).
यूक्रेन की मांग रूस को यूनेस्को से हटाया जाए
यूक्रेन ने मांग की है कि रूस को यूनेस्को से निष्कासित कर दिया जाए. वहीं एजेंसी ने विश्व धरोहर स्थलों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है जिसकी इस महीने रूसी शहर कज़ान को मेजबानी करनी थी.
यूनेस्को (UNESCO) ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन के विरासत स्थलों (Heritage Sites) को जानबूझकर नष्ट करने के दोषी रूसी सैनिकों (Russian Troops) या अधिकारियों पर अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: रनवे पर उतरते वक्त विमान में लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री