रूस ने रविवार को कहा कि बेलग्राद शहर पर यूक्रेन के हमले में दो बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के साथ सीमा के पास हुई इस घटना में 111 लोग घायल भी हुए हैं. इस हमले के लिए रूस ने यूक्रेन के जिम्मेदार बताया है. रूसी शहर में हुए इस हमले से एक रोज पहले रूस ने यूक्रेन पर लगातार 18 घंटे तक हवाई हमले किए थे, जिसमें कम से कम 41 लोगों की मौत हुई थी. 


क्या फिर से रूस-यूक्रेन के बीच पनप रही हिंसा? 


रूस-यूक्रेन के बीच 22 महीनों से जंग जारी है, लेकिन बीते कुछ महीनों में हिंसा की घटनाएं पहले के मुकाबले कम हुई थी, लेकिन हालिया घटनाओं को देखकर लगता है कि एक बार फिर रूस-यूक्रेन जंग का खूनी चेहरा दुनिया के सामने आएगा.






ये भी पढ़ें:


Chinese Economy: 'चीन अमीर होने से पहले हो रहा बूढ़ा', 'ड्रैगन' के लिए अशुभ साबित होने वाला है नया साल 2024, रिपोर्ट में खुलासा