Russia Ukraine War News: रूस की सेना (Russian Army) यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. बीते कुछ दिनों से हवाई हमलों की संख्या काफी बढ़ गई है. सोमवार और मंगलवार को रूस की सेना ने कीव (Kyiv) पर ड्रोन से भी हमला किया, जिसमें कई लोगों की जान गई. हालांकि, यूक्रेन की सेना इस बात का दावा कर रही है कि वह रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. इसी बीच रूसी कमांडर के एक बयान ने रूस की सेना की मौजूदा स्थिति से पर्दा उठा दिया है.


'इस क्षेत्र में स्थिति कठिन है'


रूसी वायु सेना के जनरल सर्गेई सुरोविकिन ने सरकारी समाचार चैनल रोसिया 24 टेलीविजन को बताया, "विशेष सैन्य अभियान की स्थिति को क्षेत्र में तनावपूर्ण बताया जा सकता है." खेरसॉन के हालातों पर सुरोविकिन ने कहा, "इस क्षेत्र में स्थिति कठिन है. दुश्मन जानबूझकर खेरसॉन में बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों पर हमला कर रहा है."


'रूस के लिए आपूर्ति करना कठिन है'


रूसी कमांडर ने यह भी स्वीकार किया कि यूक्रेनी सेना के खेरसॉन शहर की ओर बढ़ने का खतरा था, जो पश्चिमी तट पर नीप्रो के मुहाने के पास स्थित है. उन्होंने कहा, "रूस के लिए पहले की तरह फिर से आपूर्ति करना कठिन है, क्योंकि नीप्रो पर मुख्य पुल है जो यूक्रेन की बमबारी से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है."


रूस में स्थापित खेरसॉन क्षेत्र के प्रमुख व्लादिमीर साल्डो ने कहा कि यूक्रेनी बलों के हमले के जोखिम के कारण चार शहरों से कुछ नागरिकों को निकालने का निर्णय लिया गया था. साल्डो ने एक वीडियो बयान में कहा, "यूक्रेनी पक्ष बड़े पैमाने पर हमले के लिए सेना तैयार कर रहा है." 


'यूक्रेन के एक तिहाई बिजली स्टेशनों को किया नष्ट'


गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन के लगभग एक तिहाई बिजली स्टेशनों को नष्ट कर दिया है. अपने मंगलवार रात के वीडियो संबोधन में उन्होंने कहा कि रूस ने पिछले 24 घंटों में 10 से अधिक क्षेत्रों को टागरेट किया है.


ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल करने का आरोप


यूक्रेन ने रूस पर ईरान निर्मित 'कामिकेज़ ड्रोन' का उपयोग करने का आरोप लगाया. हालांकि, ईरान ने इनकी आपूर्ति करने से इनकार किया और मंगलवार को क्रेमलिन ने भी इनका इस्तेमाल करने से इनकार किया. वहीं दो वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों और दो ईरानी राजनयिकों ने रॉयटर्स को बताया कि तेहरान ने रूस को और अधिक ड्रोन के साथ-साथ सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें उपलब्ध कराने का वादा किया था.


ये भी पढ़ें-


Britain Vs China: ब्रिटेन के एक्‍स मिलिट्री पायलटों को पैसे का लालच देकर ट्रेनिंग के लिए बुला रहा चीन, जानें क्‍या है PLA का प्‍लान


Russia-Ukraine War: रूस ने एक सप्ताह में यूक्रेन के 30 फीसदी पावर स्टेशन किए तबाह, यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा