Russia Ukraine War: जंग में रूसी मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव की हुई मौत, जानें रूस ने क्या कहा?
यूक्रेन के मारियुपोल बंदरगाह का घेरा डाले रूसी सैनिकों के एक जनरल की युद्ध में मौत हो गई. रूस के मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव 8वीं सेना के डिप्टी कमांडर थे.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच रूस को भी नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन के मारियुपोल बंदरगाह का घेरा डाले रूसी सैनिकों के एक जनरल की युद्ध में मौत हो गई और उनके शव को सेंट पीटरबर्ग में शनिवार को दफनाया गया. गवर्नर ने यह जानकारी दी. रूस के मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव 8वीं सेना के डिप्टी कमांडर थे. रूसी मीडिया के अनुसार सेना की यह टुकड़ी मारियुपोल में हफ्तों से तैनात रूसी सैनिकों में शामिल है. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर अलेक्जेंडर बेगलोव ने एक बयान में कहा कि फ्रोलोव की युद्ध में एक नायक की तरह मौत हुई.
जंग में रूस के मेजर जनरल की मौत
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर अलेक्जेंडर बेगलोव ने हालांकि यह नहीं बताया कि फ्रोलोव की मौत कब और कहां हुई. रूसी समाचार वेबसाइट पर जारी तस्वीरों में सेंट पीटर्सबर्ग कब्रिस्तान में फ्रोलोव की कब्र पर लाल एवं सफेद फूल रखे दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध में कई रूसी जनरल और उच्च रैंक के कई अन्य अधिकारी मारे गए हैं. बता दें कि कई प्रतिबंधों के बाद भी रूसी सैनिक लगातार हमला कर रहे हैं वही यूक्रेन की सेना भी अपने हिसाब से जवाब दे रही है. दोनों ओर से लगातार गोलाबारी जारी है.
यूक्रेन के कई शहर हो चुके हैं तबाह
कीव से सैनिकों को वापस लेने के बाद एक बार फिर से रूसी सैनिक अब ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं. कीव, मैरियुपोल, दोनेत्स्क, लुहांस्क जैसे शहरों में भारी बमबारी हो रही है. मैरियुपोल में हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं. कई ईमारतें जमींदोज हो चुकी हैं. कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है. इन सबके बीच उधर, अमेरिकी सेना के प्रशिक्षक यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध से सबक लेकर किसी बड़े शत्रु के खिलाफ भविष्य में हो सकने वाले युद्ध के लिए सैनिकों को तैयार कर रहे हैं.