Russia Ukraine War: रूस के राज्य मीडिया वॉचडॉग रोसकोम्नाडज़ोर ने कहा कि रूसी सैनिकों के खिलाफ "हिंसा के आह्वान" की अनुमति देने की वजह से देश में इंस्टाग्राम को बंद कर दिया जाएगा. बता दें इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने कहा था कि वह कुछ देशों में अपने यूजर्स को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूसी सैनिकों के खिलाफ हिंसा का आह्वान करने की अनुमति देगा.
मेटा अस्थायी रूप से कुछ हिंसक पोस्ट जैसे "रूसी आक्रमणकारियों को मौत" की अनुमति देगा जो आमतौर पर इसके नियमों के खिलाफ है. हालांकि मेटा का कहना है कि वह रूसी नागरिकों के खिलाफ हिंसा के आह्वान की अनुमति नहीं देगा.
मेटा की नीति में बदलाव के जवाब में, रूस ने अमेरिका से सोशल मीडिया दिग्गज की "चरमपंथी गतिविधियों" को रोकने के लिए कहा है.
रूस ने लिया यह फैसला
समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक शुक्रवार को रूसी अभियोजक जनरल के कार्यालय ने रूसी प्रचार और उग्रवाद कानूनों का हवाला देते हुए मेटा के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू करने की अनुमति दी. न्यूज एजेंसी ने कहा कि अभियोजक जनरल के कार्यालय ने राज्य के मीडिया वॉचडॉग रोसकोम्नाडज़ोर को "सैन्यकर्मियों सहित रूसियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई करने की आह्वान वाली सामग्री वितरित करने" पर इंस्टाग्राम तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए कहा.
रूस में फेसबुक पर लगी है रोक
बता दें इससे पहले 4 मार्च को, रोसकोम्नाडज़ोर ने रूसी मीडिया के खिलाफ "भेदभाव" का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह रूस में फेसबुक की पहुंच रोकने जा रहा है. बता दें मेटा इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप की मालिक है.
हालांकि, व्हाट्सएप को फिलहाल रूस में ब्लॉक नहीं किया गया है क्योंकि यह एक सोशल नेटवर्क के बजाय एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है.
यह भी पढ़ें: