Russia-Ukraine War: रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के बड़े अधिकारी समेत 7 की मौत, जबकि 67 घायल
Russia-Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने जानकारी दी थी कि रूस ने एक आवासीय इमारत पर हमला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था
![Russia-Ukraine War: रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के बड़े अधिकारी समेत 7 की मौत, जबकि 67 घायल Russia Ukraine war Russian missile attack in Pokrovsk town total 7 people died 67 injured Russia-Ukraine War: रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के बड़े अधिकारी समेत 7 की मौत, जबकि 67 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/36189939cdd85cc4c90e9a1340cebe7e1691894595326695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को 500 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के तरफ से हजारों जवानों की मौत हो चुकी है. वहीं लाखों की संख्या में मासूम जनता भी जान से हाथ धो चुकी है. इसी बीच बीते सोमवार (7 अगस्त) को रूस ने पूर्वी यूक्रेन के पोक्रोव्स्क शहर में मिसाइल से हमला किया था.
AFP के रिपोर्ट के मुताबिक हमले में क्षतिग्रस्त इमारतों की तलाशी के दौरान 7 लोगों की मरने की खबर है, जबकि 67 लोग घायल हो चुके हैं. डोनेट्स्क क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा कि सोमवार को रूस ने 40 मिनट के अंतराल पर दो मिसाइल छोड़ी. इस हमले में इमारत, होटल और दुकान क्षतिग्रस्त हो गए.
हमले की जगह पर बचाव कार्य जारी
पूर्वी यूक्रेनी शहर पोक्रोव्स्क पूर्वी सीमा रेखा से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर है. इस पर रूस का कहना है वो यहां जमीन पर कब्जा करना चाहता है और यूक्रेनी हमलों को नाकाम करना चाहता है. AFP संवाददाताओं ने हमले में क्षतिग्रस्त पांच मंजिला इमारत के मलबे से बचाव कर्मियों को जिंदा बचे लोगों को निकालते हुए देखा गया. इसके अलावा वे लोग घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भी पहुंचा रहे थे.
In Pokrovsk, Donetsk region, ruZzians hit a residential building💔 pic.twitter.com/29UCnxKMkZ
— 🇺🇦✙ Oksii ✙🇺🇦 (@Oksii33) August 7, 2023
यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इगोर क्लिमेंको के अनुसार रूसी मिसाइल हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है और दो बच्चों सहित 67 घायल हो गए है.क्लिमेंको ने कहा कि मारे गए लोगों में डोनेट्स्क क्षेत्र का एक उच्च पद का अधिकारी भी शामिल है.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दी जानकारी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि रूस ने एक आवासीय इमारत पर हमला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें घायल लोगों की मदद करते हुए बचावकर्मी नजर आ रहे थे. आपको बता दें कि पूर्वी यूक्रेन के पोक्रोव्स्क शहर की कुल आबादी 60 हजार के करीब थी.
ये भी पढ़ें:Jail For Selling News Paper: अखबार बेचने पर इस देश में लोगों को भेजा जा रहा जेल, क्या है इस 'सजा' की वजह?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)