रूस और यूक्रेन के बीच जंग को आज एक हफ्ते पूरे हो गए. रूसी सेना का यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रुख जारी है. यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसला का उनके ही देश में विरोध हो रहा है. रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने राष्ट्रव्यापी युद्ध-विरोधी विरोध का आह्वान किया है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज सातवां दिन है. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करके युद्ध का एलान किया था. यूक्रेन पर तेज होते हमले के साथ ही रूस का तेजी से विरोध भी हो रहा है. यूक्रेन के मेलिटोपोल में भारी संख्या में यूक्रेनियन रूसी काफिले के सामने खड़े हो गए और अपनी जान की परवाह किए बिना रूसी सैनिकों के काफिले को आगे बढ़ने से रोकने की पूरी कोशिश करते दिखे.
रूस में भी लोग सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. रूस के मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग समेत कई शहरों में रूस के लोग जंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रूस की पुलिस विरोध जताने वाले 6 हजार से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि इस संकट के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ही जिम्मेदार हैं. रूस और यूक्रेन के अलावा दुनिया के दूसरे देशों में भी पुतिन के फैसले को लेकर विरोध किया जा रहे है.
टोक्यो में भी विरोध
जापान की राजधानी टोक्यो में भी यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ विरोध हो रहा है. यूक्रेन का झंडा लिए जापान के लोग रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जंग को तुरंत रोकने की अपील कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग जंग को रोकने के साथ-साथ पुतिन को जेल में भेजने की भी मांग कर रहे हैं. ये लोग रूस का साथ देने के लिए बेलारूस का भी विरोध करते दिख रहे हैं.
Russia-Ukraine War: रूस के यूक्रेन पर हमले से घबराया ताइवान, कहा- अगर हम आंख मूंदकर बैठ गए तो...