Russia-Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच रूसी नागरिक (Russian Citizen) अब जंग से परेशान होने लगे हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए पुतिन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती करने का आदेश दिया है. पुतिन के इस आदेश के बाद से रूस के युवाओं में हड़कंप मचा हुआ है. कई नौजवानों ने देश छोड़ दिया है. इस आदेश के बाद अमीर रूसी युवक देश से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं, जिसके कारण मॉस्को (Moscow) में निजी जेट विमानों (Private Jets) की सीटों की मांग में उछाल आया है. साथ ही इनकी कीमत पर आसमान पर पहुंच गई है. 


आसमान पर पहुंची एक सीट की कीमत


बताया जा रहा है कि ज्यादातर रूसी नौजवान आर्मेनिया, तुर्की और अजरबैजान की ओर अपना रुख कर रहे हैं, क्योंकि इन देशों में रूसी नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश करने की अनुमति है. रूसी युवक एक निजी विमान में एक सीट के लिए 20000 से लेकर 25000 पाउंड के बीच भुगतान कर रहे हैं, जबकि आठ-सीटर जेट किराए की कीमत 80000 से 140000 तक है. यह सामान्य किराए से कई गुना अधिक महंगा है. ब्रोकर जेट कंपनी योर चार्टर के निदेशक येवगेनी बीकोव ने कहा कि इस समय स्थिति बिल्कुल पागलपन वाली है. पहले हमें एक दिन में 50 रिक्वेस्ट मिलती थी जो अब बढ़कर लगभग 5000 तक पहंच गई है.


कमर्शियल विमान के जरिए मांग की जा रही पूरी


रूस के इस फैसले के बाद से उसके सीमावर्ती क्रॉसिंगों पर मीलों लंबा ट्रैफिक जाम हो गया है, जबकि आने वाले दिनों के लिए अधिकांश एक तरफ़ा कमर्शियल हवाई जहाज के टिकट बिक चुके हैं. बीकोव ने कहा कि उनकी कंपनी ने मांग को पूरा करने और कीमतों में कमी लाने की कोशिश में बड़े कमर्शियल विमानों (Commercial Planes) को किराए पर लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि येरेवन के लिए एक चार्टर्ड कमर्शियल विमान की सबसे सस्ती सीट की कीमत लगभग 200,000 रूबल यानी 3000 पाउंड थी. 


वहीं, निजी जेट उड़ाने मुहिया करने वाली फ्लाइटवे ने कहा कि यह आर्मेनिया, तुर्की, कजाकिस्तान और दुबई के लिए एकतरफा उड़ानों के अनुरोधों में वृद्धि हुई है. कंपनी के प्रमुख एडुआर्ड सिमोनोव ने कहा कि मांग में पचास गुना वृद्धि हुई है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Dadasaheb Phalke Awards: लेजेंड्री एक्ट्रेस आशा पारेख को दिया जाएगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एलान


सुप्रीम कोर्ट में पहली लाइव स्ट्रीमिंग: शेयर और रिकॉर्डिंग पर है रोक, जानें पूरी गाइडलाइन्स