Russia Ukraine War: कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद रूस में जनसंख्या का संकट गहराने लगा है. देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजब-गजब फरमान सुनाया है. पुतिन ने रूसी महिलाओं को 10 बच्चे पैदा करने और उनको जिंदा रखने के लिए 13,500 पाउंड दिए जाने की घोषणा की है. हालांकि व्लादिमीर पुतिन के इस घोषणा को उनकी हताशा के तौर पर देखा जा रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध में 50,000 सैनिकों की मौत
इस योजना को 'मदर हीरोइन' का नाम दिया गया है. वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने इसे रूस की घटती आबादी को फिर से भरने के उपाय के रूप में घोषित किया है. रूसी राजनीति और सुरक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर जेनी मैथर्स ने टाइम्स रेडियो पर बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. बता दें कि सिर्फ रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण ही 50,000 से ज्यादा रूसी सैनिकों की जानें जा चुकी हैं. जबकि कोरोना के कारण भी देश में हजारों मौतें हो चुकी हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 'मदर हीरोइन योजना को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
दसवें बच्चे के पहले जन्मदिन पर दिए जाएंगे पैसे
रूस पर यूक्रेन से युद्ध करना कितना मंहगा साबित हुआ है इसको इस बात से भी समझा जा सकता है कि डॉक्टर जेनी मैथर्स के मुताबिक, "पुतिन कहते रहे हैं कि बड़े परिवार वाले लोग ज्यादा देशभक्त होते हैं." यानी पुतिन बड़े परिवार और ज्यादा बच्चे पैदा करने के साथ में देशभक्त की बात कर रहे हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि युक्रेन से साथ गहराए युद्ध संकट के बीच रूस की जनसंख्या को दुबारा से बढ़ाने की कोशिश भी की जा रहा है. जबकि योजना के मुताबिक, रूसी महिलाओं को 10 लाख रूबल यानी 13.5 हजार पाउंड का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा. महिला के दसवें बच्चे के पहले जन्मदिन पर ये पैसे उन्हें दे दिए जाएंगे. लेकिन रूसी सरकार की शर्त है कि पहले के नौ भी जिदा रहने चाहिए.