Ukraine War: यूक्रेन में हमला करने का खतरनाक प्लान, यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन का इस्तेमाल कर सकता है रूस
Nuclear Plant: यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन के पास निर्मित कई रॉकेट लांचर 40 किलोमीटर तक की दूरी पर रॉकेट दागने में सक्षम हैं.
![Ukraine War: यूक्रेन में हमला करने का खतरनाक प्लान, यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन का इस्तेमाल कर सकता है रूस Russia Ukraine War Russian Putin Forces Installed Rocket Launchers At Zaporizhzhya Nuclear Power Plant Ukraine War: यूक्रेन में हमला करने का खतरनाक प्लान, यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन का इस्तेमाल कर सकता है रूस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/63f228b968252f8c004e68183ad060a51670645362572282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 9 महीने से लगातार जंग जारी है. रूस के सैनिक यूक्रेन के कई इलाकों को तबाह कर चुके हैं. युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन ज़ापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट का उपयोग यूक्रेन में हमला करने के लिए कर सकता है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के बंद पड़े Zaporizhzhya परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रूसी सेना ने कई रॉकेट लांचर लगाए हैं.
यूक्रेन (Ukraine) की परमाणु कंपनी Energoatom ने एक बयान में कहा है कि पावर प्लांट पर कब्जा कर रहे रूसी सेना ने उसके छह परमाणु रिएक्टरों में से एक के पास कई ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर रखे हैं.
न्यूक्लियर प्लांट के पास रॉकेट लॉन्चर
ज़ापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास रॉकेट लॉन्चर रखे जाने के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन को यूक्रेनी क्षेत्र में हमला करने और विकिरण के खतरों को बढ़ाने के लिए आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यूक्रेन की परमाणु कंपनी एनरहोएटम (Energoatom) ने कहा है कि सिस्टम नई सुरक्षात्मक संरचनाओं पर स्थित हैं, जिन्हें रूसी सैनिकों ने गुप्त रूप से परमाणु और विकिरण सुरक्षा के लिए सभी शर्तों का उल्लंघन करते हुए बनाया है. हालांकि इस दावे को सत्यापित नहीं किया जा सका है.
यूक्रेन में हमला करने का खतरनाक प्लान?
जानकारी के मुताबिक यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन के पास निर्मित कई रॉकेट लांचर 40 किलोमीटर तक की दूरी पर रॉकेट दागने में सक्षम हैं. यूक्रेन की परमाणु कंपनी एनरहोएटम ने कहा कि वे रूसी सेना को नीपर नदी के विपरीत तट पर हमला करने में सक्षम बना सकते हैं. ये प्लांट दक्षिणी यूक्रेनी क्षेत्र में है जिसे क्रेमलिन ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. युद्ध के शुरुआती दिनों से ही ज़ापोरिज्जिया स्टेशन रूस के नियंत्रण में रहा है.
परमाणु विकिरण का खतरा!
रूस और यूक्रेन दोनों देश एक दूसरे पर जोखिम में डालने का आरोप लगाते रहे हैं. फिलहाल सभी छह रिएक्टर बंद हैं. हालांकि विशेषज्ञों ने कहा है कि खतरनाक विकिरण जारी करना अभी भी संभव है. रिएक्टरों को बंद कर दिया गया था क्योंकि रिएक्टरों के कूलिंग सिस्टम और अन्य सुरक्षा प्रणालियों को चलाने के लिए बाहरी बिजली की आपूर्ति के लिए परिस्थितियां खराब हो गई. बता दें कि यूक्रेन (Ukraine) पहले भी रूस पर प्लांट में भारी हथियार रखने का आरोप लगा चुका है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)