Russia Ukraine War: 27 दिन बाद भी कीव से दूर हैं रूसी सैनिक, कब्जे के लिए तेज किए मिसाइल और बम से हमले
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आज 27वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इतने दिन बाद भी कीव पर कब्जा न मिलने से गुस्साए रूसी सैनिकों ने अब इस पर मिसाइल और बम से हमले तेज कर दिए हैं.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आज 27वें दिन में प्रवेश कर चुका है. 27 दिन बाद भी रूसी सैनिकों को यूक्रेन की राजधानी कीव और कुछ अन्य शहरों पर कब्जे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इन शहरों पर कब्जे के लिए अब रूसी सैनिकों ने हमले तेज कर दिए हैं. अब एयर स्ट्राइक और मिसाइल से हमले किए जा रहे हैं, लेकिन इन सबके बाद भी रूस के लिए कीव में दाखिल होने का रास्ता नहीं मिल रहा है.
मिसाइल हमलों से शहर को उजाड़ रहा रूस
युद्ध को लगभग 1 महीना होने को है, लेकिन रूस के हाथ अभी तक कामयाबी लगती नहीं दिखी है. कीव अब भी उसकी पहुंच से दूर है. ऐसे में अब बात न बनते देख रूसी सैनिक आक्रमक हो गए हैं और लगातार कीव पर मिसाइल दाग रहे हैं. इन मिसाइल हमलों से शहर की इमारतें खंडहर बनती जा रही हैं. रूस लगातार मिसाइलों की बरसात कर रहा है. इससे आम नागरिक भी बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं. रूस की ओर से दागी गई एक मिसाइल ने मध्य कीव के एक शॉपिंग सेंटर को तहस-नहस कर के रख दिया है. हमला इतना तेज था कि इसकी धमक शॉपिंग सेंटर से कई किलोमीटर दूर तक पहुंची.
हर तरफ नजर आ रहा मलबे का ढेर
हमलों की वजह से जहां लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं. शहर के अधिकतर घर खाली होते जा रहे हैं. इन सबके बीच रूस की बमबारी से प्रमुख इमारतें, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और आम लोगों के घर सब कुछ खंडहर हो रहे हैं. शहर में हर तरफ मलबे का ढेर नजर आ रहा है.
धीमी पड़ी रूस की रफ्तार
वहीं, ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेनी सेना के कड़े प्रतिरोध को देखते हुए उत्तर-पूर्व से कीव की तरफ कूच कर रहे रूसी बलों की गति धीमी हो गई है, जबकि होस्तोमोल की दिशा से उत्तर-पश्चिम में बढ़ रहे रूसी सैनिकों को पीछे धकेल दिया गया है. यही नहीं यूक्रेन के सैनिक दूसरे शहरों में भी रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हालांकि ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय यह भी कह रहा है कि कीव पर कब्जा रूसी बलों की प्राथमिकता है और वे आने वाले दिनों में कीव की घेराबंदी के प्रयास तेज करेंगे और हमले को और आक्रमक बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें