Russia-Ukraine War: रूस में सरकार के खिलाफ सैनिकों की पत्नियां कर रहीं आंदोलन, अपने पति की घर वापसी चाहती हैं महिलाएं
Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस की कुछ महिलाएं अपील कर रही हैं कि उनके पति जंग का मैदान छोड़ घर लौट आए. उन्हें एक साल से अधिक हो चुका है.
![Russia-Ukraine War: रूस में सरकार के खिलाफ सैनिकों की पत्नियां कर रहीं आंदोलन, अपने पति की घर वापसी चाहती हैं महिलाएं Russia Ukraine War Russian women demand return of their men from Ukraine front Russia-Ukraine War: रूस में सरकार के खिलाफ सैनिकों की पत्नियां कर रहीं आंदोलन, अपने पति की घर वापसी चाहती हैं महिलाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/e795d8841c9a25050f1dc55a3a49d8041701786484348653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां रूस सैनिकों की कमी से निपटने के लिए युवाओं की लगातार भर्ती कर रहा है. इसी बीच रूस की कुछ महिलाएं अपील कर रही हैं कि उनके पति जंग का मैदान छोड़ घर लौट आए. इससे पहले रूसी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि कुछ रूसी सैनिक अब यूक्रेन के साथ जंग में शिरकत नहीं करना चाहते हैं.
रॉयटर्स से बातचीत में रूस की रहने वाली मारिया एंड्रीवा ने बताया कि उनके पति एक साल से अधिक समय से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें घर आ जाना चाहिए. रूस में कई सैनिकों की पत्नियां और मां पुतिन के खिलाफ आंदोलन कर रही हैं. ये महिलाएं मांग कर रही है कि पुतिन को अब अपना वादा निभाना चाहिए. इनके पतियों, बेटों और भाइयों को घर वापसी करानी चाहिए.
'बेटी को देखने सिर्फ दो बार आये हैं घर'
एंड्रीवा के पति पिछले साल सितंबर में लड़ने के लिए यूक्रेन चले गए थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी और छोटी बेटी को देखने के लिए केवल दो बार छोटे ब्रेक पर आए हैं. ऐसे में उनकी पत्नी का कहना है कि संघर्ष में लड़ने वाले एक सैनिक के लिए यह अपर्याप्त है.
'सैनिकों को अब घर आना चाहिए'
34 वर्षीय एंड्रीवा ने मॉस्को में एक साक्षात्कार में रॉयटर्स को बताया, "हम चाहते हैं कि हमारे लोगों को हटा दिया जाए ताकि वे घर लौट सकें, क्योंकि हमें लगता है कि एक साल से अधिक समय में उन्होंने वह सब कुछ किया है जो वे कर सकते थे." क्रेमलिन के खिलाफ आंदोलन कर रही महिलाओं में एक वीडियो संदेश में कहती है, यूक्रेन में लड़ने के लिए एक साल पहले गए सैनिकों को अब घर भेजना चाहिए.
एंड्रीवा से इंटरव्यू के दौरान रॉयटर्स ने कोई सैन्य या अन्य संभावित संवेदनशील जानकारी नहीं मांगी. इस दौरान उसने अपने पति की पहचान उजागर न करने की अपील की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)