Russia Ukraine War: क्या सच में रूस करेगा यूक्रेन पर परमाणु हमला? जानिए दुनिया के वो 7 देश जहां लोग रहेंगे सेफ
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है. द मिरर ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी स्थिति में सबसे सुरक्षित जगह के बारे में बताया है. इसमें एक देश भारत के पड़ोस में भी है.
Russia Ukraine War Latest News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को करीब 2 साल 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे. दोनों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन की ओर से हाल ही में किए गए मिसाइल हमले के बाद से रूस की तरफ से परमाणु हमले का खतरा बढ़ गया है.
खुद यूक्रेन की एक खुफिया एजेंसी आशंका जता चुकी है कि रूस बड़ा हमला कर सकता है. मौजूदा हलचल पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. कई लोग ये भी सोच रहे हैं कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो क्या होगा. परमाणु हमला होने के बाद दुनिया के कौन-न से देश सुरक्षित रहेंगे. द मिरर ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी स्थिति में सबसे सुरक्षित जगह के बारे में बताया है. आइए डालते हैं एक नजर...
1. अंटार्कटिका
अंटार्कटिका की दूरी बहुत ज्यादा है. इसका रणनीतिक महत्व भी न के बराबर है, जो इसे सबसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है. 86 लाख वर्ग किमी का यह बर्फीला मैदान हजारों शरणार्थियों को आश्रय देने की क्षमता रखता है, लेकिन यहां जिंदगी इतनी आसान नहीं है. लोगों को यहां जीवन जीने में काफी मुश्किलें आती हैं.
2. आइसलैंड
आइसलैंड भी काफी शांति जगह है. यह देश तटस्थ है. इतिहास में इसने कभी कोई युद्ध नहीं लड़ा है और न ही किसी में शामिल हुआ है. यूरोप में अगर कोई परमाणु हमला होता है तो उसका असर इसके तटों पर पता चलेगा, लेकिन अधिक दूरी की वजह से यहां के लोगों की जिंदगी सुरक्षित रह सकती है.
3. भूटान
परमाणु हमले की स्थिति में सबसे सुरक्षित स्थानों में भूटान को भी शामिल किया गया है. भूटान ने 1971 में संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ली थी. भूटान एक तटस्थ देश है और पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि भूटान को सबसे सुरक्षित स्थान बताया गया है.
4. इंडोनेशिया
रिपोर्ट में इंडोनेशिया को भी सबसे सुरक्षित स्थान बताया गया है. इसने किसी भी युद्ध में किसी भी देश का पक्ष नहीं लिया है. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति अचमेद सुकर्णो ने अपनी विदेश नीति को स्वतंत्र और सक्रिय बताया है. इसलिए इसे भी सुरक्षित स्थान बताया गया है.
5. अर्जेंटीना
अर्जेंटीना रूस से बहुत दूर है. यहां तक परमाणु हमले का कोई असर नहीं पड़ेगा. न यहां अकाल की संभावना रहेगी और न कोई और दिक्कत. अर्जेंटीना के पास फसलों की दिक्कत भी नहीं है. वैज्ञानिक बताते हैं कि अगर सूर्य किसी भी परमाणु कणों से ढक जाए तो भी अर्जेंटीना में फसल पैदा होने की संभावना है.
6. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को पिछले दिनों ग्लोबल पीस इंडेक्स में चौथे नंबर पर रखा गया था. न्यूजीलैंड भी अब तक किसी संघर्ष में शामिल नहीं हुआ है. इसका पहाड़ी इलाका इसे सुरक्षा प्रदान करता है.
7. स्विट्जरलैंड
स्विटजरलैंड सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं, बल्कि परमाणु युद्ध की स्थिति में भी सबसे सुरक्षित माना गया है. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जब पूरा यूरोप जंग में शामिल हुआ था तब भी स्विट्जरलैंड तटस्थ रहा था. इसके अलावा स्विट्जरलैंड में बड़े पैमाने पर न्यूक्लियर शेल्टर भी हैं जो लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें