Russia-Ukriane Conflict: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रिप्लेसमेंट की तलाश तेज कर दी गई है. दरअसल, एक यूक्रेनी खुफिया अधिकारी ने ऐसा दावा किया है. पुतिन को हटाए जाने के पीछे युद्ध में उनकी असफलता बताई जा रही है. गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ था. उम्मीद थी कि रूस आसानी से जीत हासिल कर लेगा. लेकिन पश्चिमी सैन्य सहायता की वजह से कीव अब तक मैदान में टिका हुआ है. 


यूक्रेनी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि रूस में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है. यूक्रेन की सैन्य खुफिया के एक प्रवक्ता एंड्री युसोव ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन के उत्तराधिकारी की तलाश ऐसे समय में शुरू हुई है जब पुतिन चारों ओर से घिर गए हैं. उनकी मुखालफत बढ़ने लगी है. 


एंड्री युसोव का कहना है कि रूस के अगले राष्ट्रपति की दौड़ में व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने व्लादिमीर पुतिन की जगह कौन लेगा, इसके बारे में नहीं बताया है. हालांकि, एक बात तय है कि पुतिन को उनके पद से मुक्त किया जाएगा.


पुतिन ने मारियुपोल का किया दौरा


गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कब्जे वाले मारियुपोल का दौरा किया. इस बात की जानकारी रूसी मीडिया ने दी है. मारियुपोल पर मई 2022 से मॉस्को की सेना का कब्जा है. पुतिन ने हेलीकॉप्टर से मारियुपोल के लिए उड़ान भरी, फिर कार से शहर के कई जिलों में घूमे और स्थिति का जायजा लिया. 


आईसीसी ने जारी किया वारंट 


बता दें कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया है. कोर्ट का मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों के आरोप लगाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. वॉरंट जारी होने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति भी थी. 


ये भी पढ़ें: California Light: अमेरिका के आसमान में दिखा साइंस-फिक्शन मूवी जैसा नजारा, लोगों को लगा एलियन, देखें वीडियो