Russia Ukraine News: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बारे में बात करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने भारत में अमेरिका (USA) और अन्‍य पश्चिमी देशों को आड़े हाथों लिया. लावरोव ने अपने देश को 'हमलावर' के रूप में दिखाए जाने पर आपत्ति जताई, उन्‍होंने कहा कि हमला तो हम पर हो रहा था. "युद्ध तो हमारे खिलाफ शुरू किया गया था."


रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जोर देकर कहा कि हमारा देश हमलावर नहीं था. उन्‍होंने कहा कि हम (मॉस्को) यूक्रेन के साथ अब भी आक्रामक नहीं है, जो संघर्ष बॉर्डर पर हुआ...उसे यूक्रेनी लोगों का उपयोग करके हमारे खिलाफ शुरू किया गया था." लावरोव ने कहा, "इस संघर्ष को हम रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसे अमेरिका जैसे देशों ने थोपा."


इससे पहले रूसी विदेश मंत्री अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों को 'दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने वाले' बता चुके हैं. वहीं, पिछले 2-3 दिनों पहले दिल्ली में रायसीना डायलॉग में लावरोव ने पश्चिमी देशों पर दोयम दर्जे का आरोप लगाया और उन पर G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान यूक्रेन का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया. लावरोव ने कहा कि ये लोग हम को हमलावर बता रहे हैं, लेकिन इराक, लीबिया, अफगानिस्तान या यूगोस्लाविया की स्थिति पर कोई चर्चा नहीं करते.


'हम केवल अपना बचाव कर रहे हैं'


रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा देश (रूस) केवल "अपना बचाव" कर रहा है. लावरोव ने G20 पर अपने मूल उद्देश्‍यों से हटकर चर्चा करने पर आपत्ति जताई और कहा, "G20 का गठन वित्त और मैक्रोइकोनॉमिक नीतियों पर चर्चा के लिए किया गया था, लेकिन इसकी बैठक में किसी को इन बातों की कोई परवाह नहीं थी, बल्कि इसका इस्‍तेमाल हमारे खिलाफ चर्चा के लिए किया गया है.


रूसी विदेश मंत्री की अमेरिका को खरी-खरी 


यूक्रेन युद्ध पर रूस को घेर रहे अमेरिका को रूसी विदेश मंत्री ने "दोयम दर्जे" वाला कहकर खरी-खरी सुनाई. सर्गेई लावरोव ने कहा, "उन्हें याद नहीं है कि सर्बिया पर कैसे बमबारी हुई थी. उस समय एक सीनेटर जो बाइडेन ने क्‍या डींग हांकी थी. उसी तरह जब इराक एक राष्‍ट्र के रूप में बर्बाद कर दिया गया, तो कुछ साल बाद, टोनी ब्लेयर ने कहा कि यह (जंग) एक गलती थी. आपको लगता है कि अमेरिका को ही दूसरे देशों को खतरनाक घोषित करने का अधिकार है, हम अपनी सुरक्षा के कदम नहीं उठाएं?"


कोई यूक्रेन से क्‍यों नहीं सवाल पूछता- लावरोव


रूसी विदेश मंत्री ने कहा, ''हर कोई बातचीत के लिए रूस की पहल की कमी पर सवाल क्यों उठा रहा है, कोई यूक्रेन से क्‍यों नहीं पूछता? हमसे कह रहे हैं कि रूस कब बातचीत करेगा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि कोई भी ज़ेलेंस्की (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की) से नहीं पूछता कि वह ऐसा कब कर रहे हैं.''
बकौल लावरोव, ''पिछले साल, ज़ेलेंस्की ने एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए थे, कहा था कि जब तक पुतिन मौजूद हैं, तब तक रूस के साथ बातचीत करना एक आपराधिक कदम होगा. तो हम तो तैयार थे, लेकिन वे ऐसा नहीं चाहते थे."


'यूक्रेन के कंधे पर बंदूक रखकर पश्चिम कर रहा हमले'


लावरोव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नाटो महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि युद्ध के मैदान में रूस को हराना चाहिए. यह सब क्‍या है? आप यूक्रेन के लोगों को हथियार देकर हमारे खिलाफ युद्ध भड़का रहे, इसमें हमलावर हम नहीं, जंग तो हमारे खिलाफ शुरू की गई है.


'रूसी कार्रवाई से यूरोप के देश प्रभावित नहीं हो रहे थे'


रूसी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि यूक्रेन में रूस जो कर रहा था, उससे यूरोप के देश प्रभावित नहीं थे, बल्कि इस क्षेत्र में रूस की कार्रवाई पर वे पश्चिम की प्रतिक्रिया से प्रभावित थे.


यह भी पढ़ें: 'रूस जो कर रहा है हम उसे वह नहीं करने दे सकते क्योंकि...', यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी विदेशी मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताई बड़ी वजह