Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 11 महीने से जंग जारी है. रूसी सैनिकों के हमले में यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो चुके हैं. लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस बीच रूस ने यूक्रेन में हमले और तेज करने के संकेत दिए हैं. यूक्रेन वॉर के बीच रूस (Russia) ने अपनी ब्लैक सी फ्लीट में नए वॉरशिप (Warships) जोड़ दिए हैं. माना जा रहा है कि यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले अब और तेज हो सकते हैं.
यूक्रेन में युद्ध (Ukraine War) के बीच इन जहाजों और सबमरीन का मूवमेंट रूस के Novorossiysk नेवल बेस से अचानक हुआ है. यूक्रेनी सेना रूसी युद्धपोतों और पनडुब्बियों के नोवोरोस्सिएस्क के अपने बेस से अचानक बाहर निकलने पर नजर रख रही है.
रूस ने ब्लैक सी फ्लीट में नए वॉरशिप जोड़े
नेवल न्यूज की रिपोर्ट कहती है कि यूक्रेन आर्मी ने इस अचानक हुए इस मूवमेंट को स्पॉट किया है, जिसमें प्रोजेक्ट 11711 इवान ग्रेन क्लास लैंडिंग शिप के साथ ब्लैक सी में रूस का सबसे बड़ा एम्फीबियस शिप (Amphibious Ship) प्योत्र मोर्गुनोव (Pyotr Morgunov) भी शामिल है. गौर करने वाली बात ये है कि रूस की ब्लैक सी फ्लीट को मजबूत करने के लिए तीन कीलो क्लास सबमरीन (Kilo Class Submarines) भी शामिल हैं.
यूक्रेन में हमले तेज करेगी रूसी सेना!
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्लैक सी (Black Sea) के अंदर रूस अपने बेड़े को और ज्यादा मजबूत कर रहा है क्योंकि कुछ और वॉरशिप्स और सपोर्ट जहाज (Vessels) भी आगे बढते दिखाई दिए हैं. यूक्रेन (Ukraine) का दावा है कि रूस का ये मूवमेंट उसकी बौखलाहट का नतीजा है क्योंकि एरियल वॉरफेयर में उसे जबरदस्त नुकसान हुआ है. हालांकि, यूक्रेन की तरफ से ये भी कहा गया है कि ओडेसा और दूसरी पोर्ट सिटी अब भी रूसी सेना (Russian Army) के टारगेट पर हैं.
ये भी पढ़ें: