Russia Ukraine War: टिकटॉक ने रूस में लाइव स्ट्रीमिंग और नया वीडियो अपलोड करने पर लगाई रोक, रूस के कड़े कानून की वजह से लिया फैसला
Russia-Ukraine Crisis: तमाम कंपनियों की तरह ही टिकटॉक ने भी रूस को लेकर एक अहम फैसला किया है. दरअसल, टिकटॉक ने रूस में लाइव स्ट्रीमिंग और नया वीडियो अपलोड करने पर रोक लगा दी है.
Russia-Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध में जहां एक तरफ यूक्रेन रूस के बम और मिसाइलों को झेल रहा है. वहीं दूसरी तरफ रूस दुनियाभर के देशों और कंपनियों की ओर से प्रतिबंधों को झेल रहा है. रोज कोई न कोई कंपनी रूस को लेकर अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला करती हैं. अब इस कड़ी में अगला नाम चाइनीज कंपनी टिकटॉक (TikTok) का जुड़ गया है. इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ने रूस में लाइव स्ट्रीमिंग और नया वीडियो अपलोड करने पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है.
क्या कहा कंपनी ने
इस फैसले के बाद टिकटॉक का कहना है कि, हमारी प्राथमिकता हमारे कर्मचारियों और हमारे यूजर्स की सुरक्षा है. रूस ने हाल ही में फेक न्यूज को लेकर जो कानून बनाया है उससे गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है और हमारे पास लाइव स्ट्रीमिंग और नए कंटेंट शेयर करने पर रोक के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.
इस सर्विस पर असर नहीं
कंपनी ने ये भी कहा कि हम हालात का आकलन करते रहेंगे और परिस्थितियां ठीक होते ही चीजें पहली की तरह सामान्य करेंगे. मैनेजमेंट ने बताया कि अभी ऐप में इन ऐप मैसेजिंग सर्विस की सुविधा मिलती रहेगी.
इस वजह से लगाई गई रोक
बता दें कि रूस की पुतिन सरकार को यूक्रेन पर हमले के बाद से लगातार रूस में भी विरोध झेलना पड़ रहा है. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक तमाम तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसे देखते हुए रूस सरकार ने पिछले दिनों पड़े ने पिछले दिनों फेक न्यूज को लेकर एक कानून बनाया था. इसके तहत दोषी पाए जाने पर 15 साल तक की जेल है. इस कानून के बाद से सीएनएन और बीबीसी ने भी अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं.
ये भी पढ़ें