(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: फ्रांस के मनाने पर कुछ शांत हुआ रूस, यूक्रेन के 3 शहरों में मानव गलियारा बनाने को तैयार, ये हैं आज की 10 बड़ी बातें
Russia Ukraine Conflict: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कहने पर रूस यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा तीन अन्य शहरों में कुछ घंटों के लिए युद्ध रोकने और मानवीय गलियारा बनाने को तैयार हो गया है.
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में सैकड़ों आम नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि घायलों की संख्या इससे कई गुना अधिक है. आम लोगों की मौत की खबर को लेकर दुनियाभर में लगातार रूस की आलोचना हो रही है. इस बीच रूस ने डैमेज कंट्रोल करते हुए यूक्रेनियों को शहर से सुरक्षित बाहर निकालने का फैसला किया है. इसके लिए रूस यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा तीन अन्य शहरों में कुछ घंटों के लिए युद्ध रोकने और मानवीय गलियारा बनाने को तैयार हो गया है.
ये हैं आज की खास बातें
फ्रांस और दूसरे देशों के अनुरोध पर रूस कुछ और बातों पर भी तैयार हुआ है. आइए जानते हैं आज की ऐसी ही 10 डिवेलपमेंट.
1. रूस ने सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से कीव, खार्किव, मारियुपोल और सूमी में संघर्ष विराम की घोषणा की. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के व्यक्तिगत अनुरोध पर सीजफायर के बाद मानवीय गलियारे की स्थापना की जाएगी और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.
2. मारियुपोल शहर में हालांकि ऐलान के बाद भी बार-बार सीजफायर के उल्लंघन से लोग फंसे ही रहे और सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंच सके. इस शहर में बिजली पानी की सप्लाई ठप हो चुकी है.
3. रूसी मिसाइलों ने मध्य यूक्रेन में विन्नित्सिया हवाई अड्डे को नष्ट कर दिया.
4. इरपिन से भागने की कोशिश कर रहे तीन नागरिक मोर्टार फायर में मारे गए.
5. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर पोप फ्रांसिस ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे सैन्य अभियान नहीं, बल्कि युद्ध ही कहा. उन्होंने कहा कि, खून और आंसुओं की नदियां बह रही हैं. यह युद्ध मौत, विनाश और दुख की ओर ले जा रहा है,"
6. एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अकाउंट कंपनी केपीएमजी, पीडब्ल्यूसी और वित्तीय सेवा फर्म अमेरिकन एक्सप्रेस ने रूस के साथ सभी संबंध तोड़ दिए हैं.
7. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमला करने के फैसल के विरोध में रूस में प्रदर्शन का दौर जारी है. प्रदर्शन करने वाले 4,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया चा जुका है.
8. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को "बातचीत के माध्यम से या युद्ध के माध्यम से" प्राप्त करेगा.
9. यूक्रेन और रूस के बीच आज तीसरे दौर की वार्ता होने की उम्मीद है.
10. यूक्रेन सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत से एक आपातकालीन निर्णय जारी करने के लिए कहेगा जिसमें रूस को अपने आक्रमण को रोकने के लिए कहा जाएगा.