Russia Ukraine War: यूएन मानवाधिकार ऑफिस का दावा- रूस-यूक्रेन युद्ध के पहले हफ्ते में मारे गए 249 नागरिक, 553 लोग हुए घायल
Russia Ukraine Crisis : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में दोनों ही देशों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के मुताबिक युद्ध के पहले हफ्ते में 249 नागरिक मारे गए हैं.
Russia Ukraine Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब 9वें दिन में पहुंच चुका है. दोनों देश के सैनिक युद्ध के मैदान में डटे हुए हैं. रूस आक्रमक तरीके से यूक्रेन पर हमला कर रहा है. वह यूक्रेन के कई शहरों पर लगातार बमबारी कर रहा है, मिसाइलें दागी जा रही हैं. लेकिन यह युद्ध की सिर्फ एक तस्वीर है. एक दूसरी पिक्चर भी है जिस पर सही से बात नहीं हो रही है और वो है इस युद्ध में मारे गए लोगों का आंकड़ा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ऑफिस (UN Human Rights Office) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि रूस औऱ यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के पहले हफ्ते में 249 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 553 लोग घायल हुए हैं.
1 दिन में ही बदल गया आंकड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले यानी बुधवार को कुल मौत का आंकड़ा 227 था, जबकि घायलों की संख्या 525 थी. यह भी बताया गया है कि अधिकतर आम नागरिकों को नुकसान बमबारी खासकर रॉकेट से हो रहे हमलों से हुआ है.
पहले चार दिनों में 16 बच्चों की मौत का दावा
वहीं कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि जंग के पहले चार दिनों में यूक्रेन में 16 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 45 घायल हो गए. रूस की ओर से किए जा रहे मिसाइल अटैक से गई सरकारी इमारतें, स्कूल, कॉलेज औऱ लोगों के घर खंडहर बन चुके हैं. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई शहरों पर भी कब्जा जमा लिया है.
ये भी पढ़ें