(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine War: पुतिन से युद्ध समाप्ति की मांग करने वाले दो रूसी सांसदो को कहा गया ‘देशद्रोही’, कम्युनिस्ट पार्टी से निकाला गया
Russia Ukraine War: लियोनिद वासुकेविच और गेन्नेडी शुल्गा को क्षेत्रीय संसद में पार्टी के गुट से बाहर कर दिया गया. विधानसभा की बैठक के दौरान दोनों को उनकी टिप्पणियों के लिए देशद्रोही करार दिया गया.
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध समाप्त करने की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से अपील करने वाले दो रूसी सांसदों (Russian Lawmakers) को कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर कर दिया गया है. न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, लियोनिद वासुकेविच (Leonid Vasyukevich) और गेन्नेडी शुल्गा (Gennady Shulga) को क्षेत्रीय संसद में पार्टी के गुट से बाहर कर दिया गया. पूर्वी रूस (eastern Russia) में प्रिमोर्स्की क्षेत्र (Primorsky region) की विधान सभा की बैठक के दौरान पिछले शुक्रवार को उनकी टिप्पणियों के बाद दोनों सांसदों को 'देशद्रोही' करार दिया गया.
यह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ असंतोष का एक दुर्लभ सार्वजनिक प्रदर्शन था, जो यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के दौरान, हजारों लोगों के मारे जाने और घायल होने के बावजूद देश के राजनीतिक दलों और सरकारी अधिकारियों की सार्वजनिक वफादारी का आनंद ले रहे हैं.
वासुकेविच ने रूसी राष्ट्रपति से युद्ध को रोकने और यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस लेने की अपील की, यह कहते हुए कि वह तीन कम्युनिस्ट पार्टी के सहयोगियों: शुल्गा, नताल्या कोचुगोवा और अलेक्जेंडर सुस्तोव की ओर से बोल रहे थे.
वासुकेविच पर रूसी सेना की प्रतिष्ठा खराब करने आरोप
बैठक के एक वीडियो के अनुसार, सांसद लियोनिद वासुकेविच ने बयान पढ़ा, "अगर हमारा देश सैन्य अभियान को नहीं रोकता है, तो हमारे देश में और भी अनाथ होंगे." जैसे ही उन्होंने अपील पढ़ी, कई सांसदों और क्षेत्र के गवर्नर ओलेग कोझेम्याको ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की. कोझेम्याको ने वासुकेविच पर रूसी सेना की प्रतिष्ठा को "खराब" करने का आरोप लगाया.
कुछ लोगों ने आवाज उठाई लेकिन...
यूक्रेन में क्रेमलिन (Kremlin) के हमले के खिलाफ रूसी कलाकारों (Russian Artists), मीडिया हस्तियों और कई बिजनेस टाइकून ने आवाज उठाई है. लेकिन तीन महीने के युद्ध के बाद, पुतिन के करीबियों या शीर्ष अधिकारियों के भीतर से असंतोष का कोई स्पष्ट प्रकोप नहीं हुआ है.
बता दें रूस (Russia) ने कानून अपनाया जिससे तहत रूसी सेना (Russian army) को बदनाम करने के लिए लोगों को 15 साल तक की कैद का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने माना- इस रणनीतिक रूप से अहम शहर के 70 फीसदी हिस्से पर रूस का कब्जा
Russia Ukraine War: यूक्रेन को नए हथियार देने के अमेरिकी फैसले पर भड़का रूस, दी ये चेतावनी