रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से भीषण जंग चल रही है. अब तक यूक्रेन के हजारों नागरिक इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों लोग दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं. दुनियाभर में तमाम लोग यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं युद्ध को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए कहीं रैली निकाली जा रही है, तो कहीं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस से एक अनोखा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है. इसमें फ्रांस के दो शहरी पर्वतारोहियों ने अनोखे अंदाज में यूक्रेन का समर्थन किया. ये दोनों यूक्रेन के झंड़े जैसी ड्रेस पहने हुए थे. 


दो युवा फ्रांसीसी शहरी पर्वतारोही यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने और रूसी आक्रमण का डटकर मुकाबला करने के लिए यूक्रेनियन नागरिकों की सराहना करते हुए नजर आए. उन्होंने पेरिस की सबसे ऊंची 210 मीटर की इमारत पर बिना किसी रस्सी या स्पेशल उपकरण के चढ़कर यूक्रेन का झंडा फहराया. इस बिल्डिंग पर चढ़ने में उन्हें 52 मिनट का वक्त लगा. जब वे इस इमारत पर चल रहे थे तब नीचे देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई.


खास बात यह रही कि जब वे ऊपर चढ़ रहे थे, तब उनके हाथ में यूक्रेन का झंडा था. जब अपना मिशन पूरा करने के बाद यह दोनों पर्वतारोही नीचे उतरे, तो मीडिया से बात की. इन दोनों ने यूक्रेन के लोगों के साहस की प्रशंसा की और यूक्रेन के प्रति एकजुटता दिखाई. हालांकि यह करने के लिए इन दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फ्रांस के नियम के मुताबिक ऐसा करने के लिए इन दोनों पर्वतारोहियों को 1 साल की जेल की सजा हो सकती है या फिर 15000 यूरो (करीब 13 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है. 


यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: एग्जिट पोल के नतीजों पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान, सर्वे पर उठाए सवाल


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?