Russia Ukraine War: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार (9 अप्रैल) को कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश पीएम की यह एक अघोषित यात्रा है. जॉनसन के अलावा ब्रिटिश सरकार के अन्य सदस्य भी शनिवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और अन्य यूक्रेनी सैन्य / सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे.
राष्ट्रपति जेलेंस्की के सहयोगी एंड्री सिबिहा ने दोनों नेताओं की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, "बोरिस जॉनसन की कीव यात्रा अभी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ एक बैठक के साथ शुरू हुई है." सिबिहा ने लिखा, "यूके यूक्रेन के रक्षा समर्थन में सबसे आगे है." सिबिहा ने जॉनसन को "युद्ध-विरोधी गठबंधन और रूसी आक्रमणकारियों पर प्रतिबंधों का नेता" बताया.
ब्रिटेन यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा
इससे पहले शुक्रवार को जॉनसन ने लंदन पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ मुलाकात की थी. इसके बाद जॉनसन ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा. उन्होंने कहा, “ब्रिटेन और जर्मनी पुतिन के आक्रमण से भयभीत हैं और इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों देशों को यूक्रेन की मदद के लिए और आगे जाना चाहिए. ब्रिटेन यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा और पुतिन के विफलता को निश्चित करने और रूसी अर्थव्यवस्था के हर स्तंभ को टारगेट करने के लिए जी7 भागीदारों के साथ काम करेगा."
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही ब्रिटेन यूक्रेन का खुलकर समर्थन करता रहा है और रूस के खिलाफ भी कई कड़े प्रतिबंध लगाएं हैं. शुक्रवार को ही ब्रिटेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों को अपनी प्रतिबंध सूची में शामिल किया है. उसने अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा उठाये गये कदम के बाद यह कार्रवाई की.
ब्रिटेन ने पुतिन की बेटियों पर लगाए प्रतिबंध
ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने पुतिन की बेटियों- कैटरीना तिखोनोवा और मारिया वोरोंत्सोवा तथा रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की बेटी-याकेतरीना विनोकुरोवा की संपत्ति जब्त कर ली है तथा उन पर यात्रा पाबंदियां लगाई हैं. ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन पर 24 फरवरी को रूसी हमला होने के बाद से उसने 1,200 रूसी नागरिकों और कारोबारों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें 16 बैंक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: