Russia Ukraine War: यूक्रेन ने माना- इस रणनीतिक रूप से अहम शहर के 70 फीसदी हिस्से पर रूस का कब्जा
Russia Ukraine War Update: नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल सहायता एजेंसी के महासचिव जान एगलैंड पानी, भोजन, दवा या बिजली तक पर्याप्त पहुंच के बिना, 12,000 से अधिक नागरिक गोलीबारी में फंस गए हैं.
Russia Ukraine Conflict: लुहांस्क (Luhansk) के क्षेत्रीय गवर्नर (Regional Governor) सेरही गदाई (Serhiy Gaidai) ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) के पूर्व में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर सिविएरोडोनेट्सक (Sievierodonetsk) के लगभग 70% हिस्से पर रूसी सेना (Russian Forces) का नियंत्रण हो गया है. सिवियरोडोनेट्सक डोनबास के दो प्रांतों में से एक है.
‘60% आवासीय संपत्ति हुई नष्ट’
सेरही गदाई ने कहा कि सिविएरोडोनेट्स्क में लगभग सभी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया है और 60% आवासीय संपत्ति मरम्मत से परे क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि रूसी गोलाबारी ने सहायता पहुंचाना या लोगों को निकालना असंभव बना दिया है. गदाई ने शहर के निवासियों को बम शेल्टर्स को नहीं छोड़ने की चेतावनी दी.
रूस के लिए ये दो शहर अहम
सिवेरियोडोनेट्स्क और सिवेर्सकी डोनेट्स नदी के पार इसके जुड़वां शहर लिसिचन्स्क में में रूसी जीत लुहान्स्क को पूर्ण रूप से मॉस्को के नियंत्रण में ले आएगी. लुहांस्क उन दो पूर्वी प्रांतों में से एक है जिन पर रूस अलगाववादियों की ओर से दावा करता रहा है.
‘शहर के विनाश से भयभीत हूं’
नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल (Norwegian Refugee Council) सहायता एजेंसी के महासचिव जान एगलैंड (जो लंबे समय से सिविएरोडोनेट्सक में थे) ने कहा कि वह इसके विनाश से "भयभीत" हैं. उन्होंने कहा कि पानी, भोजन, दवा या बिजली तक पर्याप्त पहुंच के बिना, 12,000 से अधिक नागरिक गोलीबारी में फंस गए हैं.
एगलैंड ने कहा, "करीबी और निरंतर बमबारी (Bombardment) नागरिकों (Civilians) को बम शेल्टर्स (Bomb Shelters) और बेसमेंट (Basements) में शरण लेने के लिए मजबूर कर रही है, भागने की कोशिश कर रहे लोगों के पास कुछ ही मूल्यवान अवसर हैं."
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेन को नए हथियार देने के अमेरिकी फैसले पर भड़का रूस, दी ये चेतावनी