Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध दिन-ब-दिन घातक होते जा रहा है. रूस और यूक्रेन दोनों ही देश एक-दूसरे पर घातक हथियारों और मिसाइलों से हमला कर रहे हैं. यूक्रेन ने हाल ही में रूस पर ATACMS मिसाइलों से हमला कर दिया. रूस ने कहा कि यूक्रेन ने उसपर छह ATACMS मिसाइलों से हमला कर दिया. जिसमें से पांच मिसाइलों के रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. वहीं, एक ATACMS मिसाइल रूस के एक इंडस्ट्रियल इलाके में जा गिरी. इससे रूस काफी नाराज हो गया है.
ATACMS मिसाइल से हमले पर रूस ने क्या दी प्रतिक्रिया?
यूक्रेन की ओर से रूस पर छह ATACMS मिसाइलों के हमले के बाद रूस काफी नाराज हो गया है. रूस ने कहा कि इस हमले का बेहद करारा जवाब मिलेगा. वहीं, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने तो तीसरे विश्व युद्ध के शुरुआत की धमकी तक दे डाली है.
ये है ATACMS मिसाइल की खासियत
ATACMS मिसाइल का पूरा नाम MGM-140 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम है. जो कि एक सुपरसॉनिक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका बनाता है. यह 13 फीट लंबी बैलिस्टिक मिसाइल सॉलिड प्रोपेलेंट के जरिए उड़ान भरती है. वहीं, इस मिसाइल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है. जिसे दो तरह के प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है.
इस सुपरसॉनिक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल को M270 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) से या M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) से भी लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि इस पॉवरफुल मिसाइल का इस्तेमाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, मोरक्को, रोमानिया, ग्रीस, तुर्किए, पोलैंड, यूक्रेन और संयुक्त अरब अमीरात कर रहे हैं.
11 वेरिएंट में उपलब्ध हैं ये सुपरसॉनिक मिसाइल
इस सुपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल का रूस और यूक्रेन युद्ध के पहले खाड़ी युद्ध और ईराक युद्ध में इस्तेमाल किया गया है. यूक्रेन के पास MGM-140 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) की कई बैटरियां हैं. ATACMS के सामान्य लॉन्चर में छह मिसाइलें फिट होती हैं. खास बात यह है कि यह सुपरसॉनिक मिसाइल 11 वेरिएंट में बनाया गया है. जिसका इस्तेमाल जमीनी और समुद्री युद्ध में किया जाता है.