Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में ब्लैक सी यानी काला सागर की काफी अहम भूमिका है, लेकि इस खास जगह पर रूस को लगातार यूक्रेन से कड़ी टक्कर मिल रही है और उसे मुंह की खानी पड़ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने अब ब्लैक सी में रूस की 2 गश्ती नौकाओं (पैट्रोलिंग बोट) को हवाई हमलों से नष्ट कर दिया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है.
मिसाइल से किया हमला
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि, यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण की पेशकश को ठुकराते हुए रूस को बड़ा झटका दिया. टीम ने काला सागर के स्नेक आइलैंड के पास दो रूसी गश्ती जहाज को मिसाइल हमले से नष्ट कर दिया औऱ विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त होने से दोनों डूब गए. इस संबंध में जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें मिसाइल से हमले के बाद 2 बोट डूबते दिख रहे हैं. यूक्रेनी सैनिक इस कामयाबी के बाद उत्साह में हैं.
रूस ने फिर किया दावे को खारिज
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि उनकी सेना ने इन दोनों जहाज को दो आर-360 नेपच्यून एंटी-शिप मिसाइलों से मारा है. वहीं रूस का कहना है कि दोनों जहाज में अचानक आग लग गई थी, जिस वजह से डूबे हैं. इन सबके बीच रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने सोमवार को कहा कि रूसी युद्धक विमानों ने पिछले 24 घंटों में 38 यूक्रेनी लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए कई मिसाइलें दागीं. उन्होंने कहा कि इन हमलों से हमने ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र में चेर्वोन के पास एक गोला बारूद डिपो को भी नष्ट कर दिया.
पिछले महीने भी रूस को लगा था झटका
बता दें कि काला सागर पर पिछले डेढ़ महीने में रूस को यह दूसरा झटका लगा है. इससे पहले अप्रैल में काला सागर में तैनात रूसी युद्धपोत मोस्कवान 14 अप्रैल को क्षतिग्रस्त होकर डूब गया था. इसे लेकर यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने इस युद्धपोत को मिसाइल से नष्ट किया है, जबकि रूस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि युद्धपोत के अंदर बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखे थे. अचानक उनमें हुए धमाके से पोत पर भी आ लग गई और वह डूब गया.
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- युद्ध में अब तक यूक्रेन के 3 हजार से अधिक नागरिक मारे गए