Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं. जैसे-जैसे युद्ध बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही दोनों देशों को होने वाला नुकसान भी बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन इस युद्ध में रूस को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. उसने रूस को काफी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस की सेना के 8 शीर्ष जनरलों को बर्खास्त कर दिया है.
ब्रिटेन भी बता रहा दावों को सच
यूक्रेन का कहना है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी यूक्रेन को लेकर सही रणनीति नहीं बना पाई है और साथ ही खूफिया जानकारी भी नहीं जुटा सकी. हालांकि रूस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं ब्रिटेन के कुछ एक्सपर्ट यूक्रेन के इस दावे को सच बता रहे हैं.
यूक्रेन से इतनी टक्कर की नहीं थी उम्मीद
बता दें कि रूस को यूक्रेन में उस तेजी से सफलता नहीं मिल रही है जितने की उम्मीद उसने की थी. युद्ध लंबा खिंचता जा रहा है. रूस को इसमें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 14 दिन बाद भी यूक्रेन के कई शहर अब भी रूस के कब्जे में नहीं आ पाए हैं और उन्हें काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सुरक्षा परिषद के प्रमुख ओलेक्सी डैनिलोव का दावा है कि यूक्रेन में मिल रही असफलता से पुतिन रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के कमांडरों से नाराज हैं. पुतिन को बताया गया था कि यूक्रेन काफी कमजोर है, लेकिन अभी तक यूक्रेन रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है.
ये भी पढ़ें