Ukraine killed 23,800 Russian soldiers: रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से ज्यादा वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच कीव ने दावा किया है कि जंग शुरू होने के बाद से 2 मई तक रूस के 23,800 सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर यह दावा किया. मंत्रालय के मुताबिक रूस को युद्ध में अब तक 194 एयरक्राफ्ट, 155 हेलीकॉप्टर, 1048 टैंक,  271 यूएवी ऑपरेशनल, 38 स्पेशल इक्विपमेंट और 1824 वाहन और फ्यूल टैंक का नुकसान उठाना पड़ा है.


बता दें यूक्रेनी विदेश मंत्रालय लगातार इस तरह के ट्वीट कर जंग में यूक्रेनी बलों द्वारा रूस को पहुंचाए गए नुकसान की जानकारी देता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस डेटा की पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है.


 






इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार देर रात रूसी भाषा में दिए अपने वीडियो संबोधन में रूसी सैनिकों से यूक्रेन में युद्ध न लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि रूस के सैन्य अधिकारी भी जानते थे कि यूक्रेन युद्ध में हजारों रूसी सैनिक मारे जा सकते हैं.


आने वाले सप्ताह में हजारों सैनिक मारे जाएंगे
जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध के शुरुआती हफ्तों में नष्ट होने वाली अपनी सैन्य टुकड़ियों में नए जवानों की भर्ती कर रहा है, जिन्हें ‘जंग लड़ने का अनुभव और प्रेरणा बेहद कम है’, ताकि इन टुकड़ियों को युद्ध में दोबारा उतारा जा सके. उन्होंने कहा कि रूस के कमांडर पूरी तरह से समझते हैं कि आने वाले सप्ताह में हजारों सैनिक मारे जाएंगे और हजारों अन्य घायल होंगे.


यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “हर रूसी सैनिक अभी भी अपनी जान बचा सकता है. आपके लिए हमारी भूमि पर आकर अपनी जान कुर्बान करने से बेहतर है कि आप रूस में रहकर जीवित रहें.”


यह भी पढ़ें: 


Ghost of Kyiv legend: रूसी विमानों का ‘काल’ बने 'घोस्ट ऑफ कीव' का सच आया सामने, यूक्रेनी वायु सेना ने खोला राज


Russia Ukraine War: कैंसर का ऑपरेशन कराने छुट्टी पर जा सकते हैं पुतिन!, जानिए किसके हाथों में होगी रूस की कमान