Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन का दावा- दो रूसी सैनिकों को पकड़ा
Russia-Ukraine War: इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि यूक्रेनी सेना ने अब तक 50 रूसी फोर्सेज को ढेर कर दिया है और 6 युद्धक जहाजों को पूर्वी हिस्से में नेस्तनाबूद कर दिया है.
![Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन का दावा- दो रूसी सैनिकों को पकड़ा Russia-Ukraine War Ukraine claims in the midst of war two Russian soldiers caught Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन का दावा- दो रूसी सैनिकों को पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/b54d5df659120c6ca4be3b0bd9e35e62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: रूसी हमले के बीच यूक्रेन (Ukraine) ने दो रूसी सैनिकों (Russian soldiers) को पकड़ने का दावा किया है. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि यूक्रेनी सेना ने अब तक 50 रूसी फोर्सेज को ढेर कर दिया है और 6 युद्धक जहाजों को पूर्वी हिस्से में नेस्तनाबूद कर दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने ट्वीट कर दो रूसी सैनिकों के पकड़े जाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज़नी के हवाले से बताया कि यमपोल मोटर चालित पैदल सेना रेजिमेंट की इकाई 91701 के दो रूसी सैनिकों को पकड़ा गया है.
Commander-in-Chief of the Armed Forces of Ukraine Valeriy Zaluzhny:
— Oleg Nikolenko (@OlegNikolenko_) February 24, 2022
"Ukrainian military have taken prisoners: two Russian soldiers of unit 91701 of Yampol motorised infantry regiment. @GeneralStaffUA #RussiaInvadedUkraine #StopRussianAggression pic.twitter.com/7dC4Ylf1m8
इस बीच यूक्रेन राष्ट्रपति दफ्तर के सलाहकार ने कहा कि रूस के साथ जंग में उसके 40 सैनिक मार गए हैं और कई दर्जन घायल हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ऐलान किया है कि यूक्रेन ने अपने क्षेत्र पर रूसी हमले के बाद रूस के साथ सभी तरह के कूटनीतिक रिश्तों को तोड़ दिया है.
पुतिन ने किया सैन्य कार्रवाई का एलान
बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार तड़के यूक्रेन के पूर्वी डोनबास इलाक़े में 'सैन्य कार्रवाई' की घोषणा की. 'सैन्य कार्रवाई' की घोषणा करते हुए पुतिन ने दावा किया इस कदम का मकसद नागरिकों की रक्षा करना है. टेलीविजन पर एक संबोधन में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन से उत्पन्न खतरों के जवाब में रूस ने वहां एक विशेष सैन्य अभियान शुरू करने का कदम उठाया है. उन्होंने अन्य देशों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.’’
इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम एक वीडियो संदेश में रूसी हमले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ पूरी तरह से चढ़ाई कर दी है. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचों पर मिसाइलें दागी है और बॉर्डर गार्ड पर भी हमले किए हैं. राष्ट्रपति देश में मार्शल लॉ जारी करने का भी एलान किया.
हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के शहरों पर हमले से किया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वो सैन्य बुनियादी ढांचों, एयर डिफेंस और एयर फोर्स पर अपने उच्चस्तरीय सटीक हथियारों से हमले कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन पर रूसी हमला हमारे महाद्वीप के लिए आपदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)