Ukraine Russia War: 32 दिनों की जंग में अब तक रूस को कितना हुआ नुकसान? यूक्रेन ने किया ये दावा
यूक्रेन ने रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि जंग में अब तक 17 हजार रूसी सैनिक मार गए हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के साथ जंग की शुरुआत हुई थी. 32 दिनों की जंग में दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन से लाखों लोग पलायन कर चुके हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन की कई महत्वपूर्ण इमारतों को ध्वस्त कर दिया है. इस बीच यूक्रेन ने रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि जंग में अब तक 17 हजार रूसी सैनिक मार गए हैं.
यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के 123 एयरक्राफ्ट, 127 हेलिकॉप्टर, 586 टैंक, 73 फ्यूल टैंक, 66 यूएवी ऑपरेशनल, 21 स्पेशल इक्यूपमेंट, 1694 आर्मर्ड पर्सोनेल व्हीकल, 302 आर्टिलरी सिस्टम्स, 95 एमएलआरएस, 1150 गाड़ियां, 7 नाव, 54 एंटी एयरक्राफ्ट वारफेयर सिस्टम और 4 मोबाइल एसआरबीएम सिस्टम का नुकसान हुआ है.
Information on Russian invasion
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) March 28, 2022
Losses of the Russian armed forces in Ukraine, March 28 pic.twitter.com/90YC4IukYX
यूक्रेन को कितना हुआ नुकसान
दूसरी ओर यूक्रेन को रूस के हमले से अब तक कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है.
यूक्रेन को अब तक 564.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर में ही यूक्रेन ने 119 बिलियन डॉलर खो दिए. जबकि जीडीपी में भी उसे 112 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है.
यूक्रेन के लोकपाल के मुताबिक, जंग में अब तक 143 बच्चे मारे जा चुके हैं और 216 घायल हैं. उनके मुताबिक असल आंकड़ा इससे काफी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि तेज लड़ाई के कारण कई शहरों में यूक्रेन के अधिकारी पहुंच ही नहीं पाए हैं.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध में यूक्रेन को अब तक 564 बिलियन डॉलर का नुकसान, कई शहरों के मेयर्स को अगवा कर रूस ने मारा
नितिन गडकरी के इस सलाह का कांग्रेस नेता ने किया स्वागत, लेकिन सरकार पर लगाया ये आरोप