Russia Ukraine War: जंग के 32वें दिन यूक्रेन का दावा- रूस के 16600 जवान ढेर, 582 टैंक हुए तबाह
Russia Ukraine War: यूक्रेन की समाचार वेबसाइट द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन से युद्ध में रूस को 24 फरवरी से लेकर आज तक यानी 27 मार्च तक हुए नुकासान की रिपोर्ट जारी की है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में जंग एक महीने (आज 32वां दिन) बाद भी जारी है. दोनों देशों के बीच अब तक शांति समझौता नहीं हो पाया है. इस युद्ध में हजारों लोगों की जाने जा चुकी हैं. लाखों लोगों ने यूक्रेन से पलायन कर अन्य देशों में शरण ले ली है. यूक्रेन पर रूसी सैनिकों का हमला लगातार जारी है. हमलों से यूक्रेन के शहर दर शहर तबाह हो रहे हैं. हालांकि, रूस के हमलों का यूक्रेनी सैनिक भी डटकर जवाब दे रहे हैं. वहीं, इस युद्ध में हजारों सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. यूक्रेन की समाचार वेबसाइट द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन से युद्ध में रूस को 24 फरवरी से लेकर आज तक यानी 27 मार्च तक हुए नुकासान की रिपोर्ट जारी की है.
द कीव इंडिपेंडेंट के ट्वीट के अनुसार, यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के 16600 जवानों को मार गिराया है. यूक्रेन से युद्ध में रूस ने 121 प्लेन, और 127 हेलिकॉप्टर्स खो दिए हैं, वहीं रूस के 582 टैंक नष्ट कर दिए गए हैं. इसके अलावा यूक्रेन ने रूसी के 294 आर्टिलरी, 1664 बख्तरबंद वाहन, 93 एमएलआरएस और 7 नावों को तबाह कर दिया है, जबकि रूस के अब तक 56 यूएवी, 52 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर, 21 स्पेशल उपकरण, 1,144 वाहन, 73 तेल टैंक नष्ट कर दिए गए हैं.
These are the indicative estimates of Russia’s combat losses as of March 27, according to the Armed Forces of Ukraine. pic.twitter.com/JPvqbkmOKf
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 27, 2022
यूक्रेन के शहरों पर रूसी सैनिक लगातार बमबारी कर रहे हैं. आज रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के रिव्ने ओब्लास्ट में एक तेल डिपो पूरी तरह तबाह हो गया. लगातार बमबारी से यूक्रेन के कई शहर खंडहर हो चुके हैं. इसे लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि ये सब यूक्रेनी लोगों के भीतर रूस के लिए गहरी घृणा के बीज बो रहा है.
जेलेंस्की ने शनिवार देर रात एक वीडियो संदेश में कहा कि आप हर वह चीज कर रहे हैं, जिससे हमारे लोग स्वयं ही रूसी भाषा का त्याग कर देंगे, क्योंकि रूसी भाषा अब केवल आपसे, आपकी ओर से किए विस्फोटों और आपकी ओर से की गई हत्याओं व अपराधों से जुड़ी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra: मुंबई पुलिस ने शुरू की ‘संडे स्ट्रीट’ पहल, मौज-मस्ती के लिए घरों से बाहर निकले लोग