यूक्रेन और रूस के बीच भीषण युद्ध को एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है. रूस जहां मिसाइलों और बमों से यूक्रेन के शहरों को दहला रहा है. वहीं यूक्रेन की सेना भी पुतिन की सेना को जवाब दे रही है. अंग्रेजी अखबार द कीव इंडिपेंडेंट ने बताया कि 26 मार्च सुबह 10 बजे तक यूक्रेन की सेना ने रूस को कितना नुकसान पहुंचाया.
द कीव इंडिपेंडेंट के ट्वीट के मुताबिक, अब तक यूक्रेन ने रूस के 16,400 जवानों को मार गिराया है. जबकि 117 प्लेन, 127 हेलिकॉप्टर्स, 575 टैंक, 293 आर्टिलरी, 1640 बख्तरबंद गाड़ियों, 91, एमएलआरएस और 7 नावों को तबाह कर दिया है. इसके अलावा 56 यूएवी, 51 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर, 2 खास उपकरण, 1,131 व्हीकल्स, 73 फ्यूल टैंक भी नेस्तनाबूद कर दिए हैं.
दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज यूक्रेन के विदेश और रक्षा मंत्री से वरसॉ में मुलकात करेंगे. इसकी जानकारी वाइट हाउस ने दी है. वहीं अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रूसी बल यूक्रेन में जारी युद्ध में अब अपना ध्यान राजधानी कीव से हटाते हुए प्रतीत हो रहे हैं और इसके बजाय उनका ध्यान यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में स्थित डोनबास औद्योगिक क्षेत्र को मुक्त कराने पर है. उन्होंने कहा कि यह युद्ध के नए चरण की शुरुआत हो सकती है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि इसके क्या परिणाम होंगे.
देश के कई हिस्सों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका और अन्य देश यूक्रेन को हथियार और साजो-सामान की आपूर्ति बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब में तेल डिपो पर किया हमला, बोरिस जॉनसन ने की निंदा