रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग जारी है. रूस के आधुनिक हथियार और तोप यूक्रेन (Ukraine) में तबाही मचा रहे हैं. इस बीच एक बेहद ही खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि रूस के राष्ट्रपति के इस फैसले से यूक्रेन की आम जनता को कितनी तबाही का सामना करना पड़ रहा है. उनकी सनक की वजह से आम लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बेकसूर लोगों की जानें जा रही है. इस खौफनाक वीडियो में दिखाया गया है कि यूक्रेन में जंग के बीच सुनसान रोड पर एक शख्स साइकिल चलाता हुआ (Cyclist ) जा रहा है. अचानक हवाई हमला होता है. साइकिल से जा रहे शख्स पर तोप का गोला गिरता हुआ दिखाई देता है जिसके बाद जोरदार धमाका होता है और सब कुछ खत्म हो जाता है. वहां बम फटने की वजह से हर तरफ आग का मंजर पसर जाता है.


साइकिल सवार पर गिरा बम का गोला


यूक्रेन पर रूस की ओर से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. रूस की तोपें आग उगल रही है तो मिसाइल और बम (Missiles and Bombs) से सैन्य ठिकाने तबाह किए जा रहे हैं. हवा, पानी और जमीन पर कई तरफ से हमले किए जा रहे हैं. इसमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यूक्रेन के 137 लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे एक साइकिल सवार सड़क पर जा रहा होता है और अचानक उस पर बम के गोले गिरते हैं. चंद सेकंड में उसकी जिंदगी खत्म हो जाती है. 






यूक्रेन में तबाही का आलम


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद गुरूवार सुबह से ही यूक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं. यूक्रेन में भीषण तबाही का आलम है. कई लोगों की जानें जा चुकी है तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. यूक्रेन में नागरिकों पर हमले के साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन व्लादिमीर पुतिन इन सब चिंताओं को दरकिनार कर लगातार हमले करवा रहे हैं. अमेरिका ने एक बार फिर से कुछ और प्रतिबंध लगाए हैं और रूस से अपने गलत फैसले के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. भारत ने भी पहल करते हुए पुतिन ने शांति की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की है.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: यूक्रेन में खाने के सामान के लिए मारा मारी, पानी की भी किल्लत, ATM में पैसा खत्म, भारतीयों ने सुनाई आपबीती


Russia- Ukraine War Live: यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भेजा जाएगा विमान, सरकार देगी किराया