Russia Ukraine War: यूक्रेन ने मार्शल लॉ को तीन महीने के लिए बढ़ाया, डोनबास में रूस ने तेज किए हमले
Russia Ukraine War: यूक्रेन की संसद ने रविवार को मार्शल लॉ के तीसरे विस्तार के लिए पूर्ण बहुमत से मतदान किया क्योंकि रूस अब पूरा ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर लगा रहा है.
Russia Ukraine War: रूस के साथ युद्ध जारी रहने के बीच यूक्रेन (Ukraine) ने रविवार को मार्शल लॉ को तीन महीने के लिए बढ़ाकर 23 अगस्त तक कर दिया. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) ने रूस हमले की शुरुआत के साथ 24 फरवरी को पहली बार मार्शल लॉ के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. यूक्रेन की संसद ने रविवार को मार्शल लॉ के तीसरे विस्तार के लिए पूर्ण बहुमत से मतदान किया क्योंकि रूस अब पूरा ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर लगा रहा है.
डोनबास में रूस ने हमले किए तेज
पोलैंड के राष्ट्रपति के यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचने के बीच रूस ने रविवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में हमले तेज कर दिए. वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध का परिणाम यह तय करेगा कि उनके देश का भविष्य पश्चिम के साथ जुड़ा है या यह मॉस्को के कब्जे में होगा.
डोनबास में रूस ने दागी मिसाइलें
मारिया पोल में संघर्ष का केंद्र बने इस्पात केंद्र पर नियंत्रण के बाद रूस ने इस महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर के उसके कब्जे में होने का दावा किया है. मारिया पोल के बाद रूसी बलों ने यूक्रेन के औद्योगिक नजरिये से अहम क्षेत्र डोनबास में हमले तेज करते हुए मिसाइलें दागीं, जिसका मकसद रूस-समर्थित अलगाववादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र का विस्तार करना है.
‘डोनबास के हालात बेहद मुश्किल’
जेलेंस्की ने शनिवार रात को जारी वीडियो संदेश में डोनबास के हालात को बेहद मुश्किल करार दिया. हालांकि, जेलेंस्की ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि युद्ध के 87वें दिन भी यूक्रेनी बल मजबूती से रूसी सैनिकों का मुकाबला कर रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ''हम उस दिन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जो विजय दिवस होगा.''
इस युद्ध में पश्चिमी देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं और ऐसे में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा अचानक यूक्रेन पहुंचे और वह रविवार को देश की संसद को संबोधित करेंगे. डूडा के कार्यालय ने यह जानकारी दी. यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से पोलैंड में लाखों यूक्रेनी शरणार्थी गए हैं. पोलैंड यूरोपीय संघ में शामिल होने की यूक्रेन की इच्छा का बड़ा समर्थक है.
यह भी पढ़ें:
Pakistan: पूर्व PM इमरान खान पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशमा, आपत्तिजनक बयान को लेकर सुनाई खरी-खरी
Biden's Asia Tour: उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षण प्रोग्राम पर बोले बाइडेन - वो कुछ भी करें हम तैयार