यूक्रेन के विदेश मंत्री का दावा, यूक्रेन में बने दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूसी सैनिकों ने किया नष्ट
Russia Ukraine Crisis: दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया.
Russia Ukraine Conflict: दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मॉस्को ने चौथे दिन भी अपने पड़ोसी पर हमला जारी रखा और काफी नुकसान पहुंचाया.
होस्टोमेल हवाई अड्डे पर जलाया
AN-225 'Mriya' जिसे (Mriya) यूक्रेन में 'ड्रीम' कहा जाता है को यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था और इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में होती थी. यह विमान रूसी गोलाबारी के कारण कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर कथित तौर पर जला दिया गया.
This was the world’s largest aircraft, AN-225 ‘Mriya’ (‘Dream’ in Ukrainian). Russia may have destroyed our ‘Mriya’. But they will never be able to destroy our dream of a strong, free and democratic European state. We shall prevail! pic.twitter.com/TdnBFlj3N8
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) February 27, 2022
'नहीं नष्ट होंगे हमारे सपने'
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दुनिया का सबसे बड़ा विमान मिरिया (द ड्रीम) कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में रूसी सैनिकों द्वारा नष्ट कर दिया गया. हम विमान का पुनर्निर्माण करेंगे, हम एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के अपने सपने को पूरा करेंगे." विदेश मंत्री के अलावा यूक्रेन के ट्विटर हैंडल ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया और विमान की एक फोटो को ट्वीट करते हुए मैसेज लिखा, "उन्होंने हमारे सबसे बड़े विमान को जला दिया लेकिन हमारी म्रिया (सपने) कभी नष्ट नहीं होंगे."
The biggest plane in the world "Mriya" (The Dream) was destroyed by Russian occupants on an airfield near Kyiv. We will rebuild the plane. We will fulfill our dream of a strong, free, and democratic Ukraine. pic.twitter.com/Gy6DN8E1VR
— Ukraine / Україна (@Ukraine) February 27, 2022
विमान बनाने वाली कंपनी जल्द जारी करेगी अपडेट
वहीं इस विमान को बनाने वाली कंपनी एंटोनोव का कहना है कि, वह नहीं बता सकता कि विमान की वर्तमान स्थिति अभी क्या है. जब तक विशेषज्ञों द्वारा एएन-225 का निरीक्षण नहीं किया जाता, तब तक हम विमान की तकनीकी स्थिति पर कुछ भी नहीं बता सकते हैं. जल्द ही हम इसे लेकर घोषणा करेंगे.
अबतक 198 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि गुरुवार से शुरू हुई जंग के बाद से रूस लगातार यूक्रेन के प्रमुख शहरों में क्रूज मिसाइलों से हमले कर रहा है. उसने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर रविवार को फिर से कब्जा जमा लिया. यूक्रेन के संघर्ष में शनिवार तक तीन बच्चों सहित 198 नागरिकों के मारे जाने की खबर है, जबकि अब तक 1,115 लोग घायल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War: PM मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में क्या बात हुई? सूत्रों ने किया खुलासा