Russia Ukraine Conflict: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति लगातार अपनी सेना को और देश के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. उनमें देशभक्ति का जज्बा जगा रहे हैं. अपने भाषण, टीम लीडर की तरह आगे से नेतृत्व करने की क्षमता आदि से वह दुनियाभर में लोगों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे वह एक बार फिर वह अपने देश और सेना के दिलों में हीरो बनकर उभरे हैं.


सैनिकों का बढ़ाया हौसला


दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की रूसी हमले में घायल हुए सैनिकों से मिलने कीव क्षेत्र के एक सैन्य अस्पताल में पहुंचे. यहां ज़ेलेंस्की ने युद्ध में मारे गए सैनिकों को "यूक्रेन का नायक" घोषित किया. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ज़ेलेंस्की के अस्पताल के दौरे की तस्वीरें पोस्ट कीं, इसमें वह सेल्फी के लिए पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उन सैनिकों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने उनसे कहा, "दोस्तों, जल्दी ठीक हो जाओ, मेरा मानना ​​​​है कि आपने जो किया है उसके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट हमारी जीत ही होगी. हालांकि, यह अस्पताल कहां का है, उसकी पुष्टि नहीं की गई है. वहीं जेलेंस्की के अस्पताल जाने का भी कुछ वीडियो वायरल हो रहा है.






सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ


वहीं जेलेंस्की के इस कदम को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह लीडरशिप अपने सर्वश्रेष्ठ पर है’. वहीं एक अमेरिकी यूजर ने लिखा, "काश हमारे पास उनके जैसा राष्ट्रपति होता."


1300 सैनिक मारे गए


बता दें कि दोनों देशों के बीच 19 दिनों से युद्ध चल रहा है औऱ यूक्रेनी सैनिक कम संसाधन पर भी रूस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. जेलेंस्की कीव में कहीं खुद लामबंद हैं, लेकिन वह बीच-बीच में आकर अपने सैनिकों और देश को मोटिवेट करते रहते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए कम से कम 1,300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.