Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 8 दिन हो चुके हैं. एक तरफ रूस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लगातार यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल से हमले कर रहा है, दूसरी तरफ नंबर में कमजोर यूक्रेनी सेना भी डटकर मुकाबला कर रही है. यूक्रेनी सेना हथियार डालने को तैयार नहीं है. बीच बीच में कई बार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रूस के कब्जे से कई शहर यूक्रेनी सेना से छुड़ा लिया है. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का बीच-बीच में राष्ट्र को संबोधित करते हुए वीडियो भी आ रहा है, जो यूक्रेनी सेना को और प्रेरित कर रहा है. गुरुवार को जेलेंस्की का एक और वीडियो सामने आया, इसमें उन्होंने रूस को कड़ी टक्कर देने की बात कही.
'दुश्मन का डटकर करेंगे मुकाबला'
इस वीडियो में वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमारी सीमा में जो भी घुसेगा उसका तगड़ा विरोध होगा. जो हमारा है वो हम कभी नहीं छोड़ेंगे. हम रूस का डटकर मुकाबला करेंगे और उन्हें कड़ी टक्कर देंगे’.
बुधवार को भी पोस्ट किया था वीडियो
इससे पहले बुधवार रात को भी जेलेंस्की का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने देश के नागरिकों से रूस के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आग्रह किया था. फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में जेलेंस्की ने कहा था कि, ‘हर कब्जे वाले को पता होना चाहिए, उन्हें यूक्रेनियन से हमले पर जवाब मिलेगा। हम एक ऐसे राष्ट्र से आते हैं, जिसने एक हफ्ते में दुश्मन की योजनाओं को तोड़ दिया.’
ये भी पढ़ें