Russia Ukraine Crisis: इस रियलिटी शो को जीत चुके हैं जेलेंस्की, वायरल हो रहा एक्टिंग और डांसिंग का पुराना वीडियो
Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इन दिनों दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रहे हैं. रूस से युद्ध के बीच मौजूदा वीडियो के साथ ही उनके कुछ पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
Russia Ukraine Conflict: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध में जहां एक तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की चर्चा उनकी ताकत की वजह से हो रही है, तो दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की चर्चा उनके जज्बे, बहादुरी और एक कुशल लीडर के रूप में हो रही है. वह दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रहे हैं. अभी अपनी कुशल राजनीतिक क्षमता से लोगों का दिल जीतने वाले जेलेंस्की कभी अपने कॉमेडी से तो कभी अपने डांस से यूक्रेन के लोगों में पॉपुलर रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले वह अभिनय की दुनिया में सेटल थे. आइए डालते हैं एक नजर जेलेंस्की के उस करियर पर जो उनका अतीत रहा है.
जीत चुके हैं डांस रियलिटी शो
आपको बता दें कि जेलेंस्की राजनीति में आने से पहले वर्ष 2006 में डांस रियलिटी शो (Dance Reality Show) ‘डांसिंग विद स्टार्स’ में भाग ले चुके हैं. उस सीजन में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था. उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था. अपनी परफॉर्मेंस के सहारे वह इस शो को जीतने में कामयाब रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके इस डांस शो के कई वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं. इसमें जेलेंस्की का डांस देखकर हर कोई दंग हो रहा है.
so apparently Zelenskyy won the Ukrainian version of Dancing with the Stars in 2006 and the tape is even better than whatever you're imagining pic.twitter.com/L1gnKD2ISr
— Kat Abu (@abughazalehkat) February 27, 2022
इस शो ने बना दिया स्टार
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडियन के रूप में की थी. उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती थी. कॉमेडी से उन्होंने फिल्मों की तरफ भी रुख किया. उनका सबसे चर्चित शो एक टीवी सीरीज 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' रहा. इसमें उन्होंने एक स्कूल टीचर का रोल अदा किया था. यह एक पॉलिटिकल सटायर सीरीज थी. इसमें जेलेंस्की सरकार में मौजूद करप्शन से लड़ते हैं और जल्द ही वह खुद को राष्ट्रपति की कुर्सी पर देखते हैं. जेलेंस्की कह भी चुके हैं कि इसी शो के बाद उन्हें राजनीति में आने की प्रेरणा मिली. इन दिनों जेलेंस्की के इस शो का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
🇺🇦 Servant of the People is a Ukrainian political satire comedy television series created and produced by Volodymyr Zelenskyy, who stars as Vasyl Petrovych Holoborodko, a high-school history teacher in his thirties who is unexpectedly elected President of Ukraine. #Zelenskyy pic.twitter.com/haWQyplUJX
— Flaco (@deltoro_flaco) February 25, 2022
ये भी पढ़ें