Russia Ukraine Conflict: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध में जहां एक तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की चर्चा उनकी ताकत की वजह से हो रही है, तो दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की चर्चा उनके जज्बे, बहादुरी और एक कुशल लीडर के रूप में हो रही है. वह दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रहे हैं. अभी अपनी कुशल राजनीतिक क्षमता से लोगों का दिल जीतने वाले जेलेंस्की कभी अपने कॉमेडी से तो कभी अपने डांस से यूक्रेन के लोगों में पॉपुलर रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले वह अभिनय की दुनिया में सेटल थे. आइए डालते हैं एक नजर जेलेंस्की के उस करियर पर जो उनका अतीत रहा है.
जीत चुके हैं डांस रियलिटी शो
आपको बता दें कि जेलेंस्की राजनीति में आने से पहले वर्ष 2006 में डांस रियलिटी शो (Dance Reality Show) ‘डांसिंग विद स्टार्स’ में भाग ले चुके हैं. उस सीजन में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था. उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था. अपनी परफॉर्मेंस के सहारे वह इस शो को जीतने में कामयाब रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके इस डांस शो के कई वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं. इसमें जेलेंस्की का डांस देखकर हर कोई दंग हो रहा है.
इस शो ने बना दिया स्टार
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडियन के रूप में की थी. उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती थी. कॉमेडी से उन्होंने फिल्मों की तरफ भी रुख किया. उनका सबसे चर्चित शो एक टीवी सीरीज 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' रहा. इसमें उन्होंने एक स्कूल टीचर का रोल अदा किया था. यह एक पॉलिटिकल सटायर सीरीज थी. इसमें जेलेंस्की सरकार में मौजूद करप्शन से लड़ते हैं और जल्द ही वह खुद को राष्ट्रपति की कुर्सी पर देखते हैं. जेलेंस्की कह भी चुके हैं कि इसी शो के बाद उन्हें राजनीति में आने की प्रेरणा मिली. इन दिनों जेलेंस्की के इस शो का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें