Russia Ukraine Conflict : रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए गए हैं. रूस के राष्ट्रपति लगातार यूक्रेन की सेना से हथियार डालने को कह रहे हैं, लेकिन यूक्रेन आखिरी दम तक लड़ने की बात कह रहा है. यूक्रेन की सेना और आम लोग भी दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक दिलचस्प खबर सामने आई है. दरअसल, रूसी सेना को भ्रमित करने के लिए यूक्रेन अब सड़कों पर लगे सभी दिशा सूचक बोर्ड हटा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि रूस की सेना आसानी से शहर के किसी भी प्रमुख जगहों पर न पहुंच सके और इधर-उधर भटकती रहे.


कई जगह से हटा चुकी है साइन बोर्ड


रिपोर्ट के मुताबिक, इस आइडिया पर शनिवार से काम शुरू कर दिया गया है. कई जगहों से साइन बोर्ड हट चुके हैं, तो बाकी जगह हटाए जा रहे हैं. यूक्रेन में बिल्डिंग और रोड के मेंटिनेंस को देखने वाली एक प्राइवेट कंपनी ने बताया कि वह उन सभी सड़कों से एक-एक दिशा सूचक बोर्ड हटा रही है, जहां से रूसी सेना आसानी से हमारे देश में रास्ता खोजते हुए प्रमुख जगहों पर दाखिल हो सकती है.


'दुश्मन को नरक में भेजने में मदद करें' 


इस काम को करने वाली यूक्रेन की कंपनी उक्रावतोडोर ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘दुश्मन के पास खराब संचार है, वे इलाके में नेविगेट नहीं कर सकते हैं, आइए उन्हें सीधे नरक में जाने में हमारी मदद करें’.


ये भी पढ़ें


Russia-Ukraine War Live: सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा- यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा जमा चुका है रूस, ज़ेलेंस्की भी कर रहे पलटवार


यूट्यूब ने लगाया रूस के टीवी चैनलों पर प्रतिबंध, वीडियो और विज्ञापन से इस प्लेटफॉर्म पर अब नहीं कर सकेंगे कमाई