Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जैसे-जैसे आगे खिंच रहा है, वैसे-वैसे यूक्रेन में स्थिति बिगड़ती जा रही है. वहां हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. दुकानों में राशन नहीं है, एटीएम में कैश नहीं है, लोगों को खाने-पीने में दिक्कत हो रही है. वहां फंसे लोग दूसरी कंट्री से दूसरे देशों में रहने वाले अपने परिचितों से मदद मांग रहे हैं. इस बीच भारत में रहने वाले कई यूक्रेनी अपने वतन लौटना चाहते हैं. वह इस मुसीबत के समय में अपने लोगों के साथ रहना चाहते हैं. उनकी मदद करना चाहते हैं. भारत में रह रहे यूक्रेन के कुछ लोगों ने बताया वहां का हाल.


‘विश्वास नहीं होता, 21वीं सदी में ऐसा हो रहा है’


यूक्रेन की अन्या ने बताया कि उन्हें अपने देश वापस जाना है. अभी यूक्रेन की उड़ानें रद्द हैं ऐसे में उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन के किसी नजदीक देश में जाना चाहते हैं. वहां से वह अपने घर पहुंच जाएंगी. वह कहती हैं कि यह अविश्वसनीय है कि इस तरह की चीजें 21वीं सदी में हो रही हैं.






‘वहां नहीं मिल रहा है खाना’


यूक्रेन की एक और महिला ने बतया कि मेरा घर कीव में है. मैं घर जाना चाहती हूं, क्योंकि मेरे परिवार को मेरी जरूरत है. वहां लोग खाना तक नहीं खरीद पा रहे हैं. वहां लगातार बमबारी हो रही है, इसलिए वहां काफी खतरनाक स्थिति है. 






ये भी पढ़ें


कीव जाने के लिए रूस के सैनिकों ने पूछा रास्ता तो टैंकों के सामने खड़े हो गए यूक्रेन के नागरिक, वीडियो वायरल


यूक्रेन के लिए हथियारों की खरीद करेगा यूरोपीय संघ, रूसी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र को भी किया प्रतिबंधित