Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच छिड़े जंग में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इनमें कई आम जनता से लेकर सेना और जानेमाने लोग भी शामिल है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध में यूक्रेन की शार्प शूटर थालिटा डो की मौत हो गई है. यूक्रेन की सेना में शामिल हुई ब्राजील की मॉडल रूसी हवाई हमले (Russian airstrike) में मारी गई हैं. थालिटा के रिश्तेदारों ने इस खबर की पुष्टि की है. इसी हफ्ते उनकी मौत की जानकारी मिली है.
बताया जा रहा है कि थालिटा डो की जान दम घुटने की वजह से गई है. रूस ने 30 जून को खारकीव में रॉकेट हमला किया था. रूस की तरफ से हुई रॉकेट स्ट्राइक की वजह से बंकर में आग लग गई थी. उनके साथी डगलस बुर्गियो जिनकी उम्र 40 साल थी, वो भी इस युद्ध में लड़ रहे थे और उनकी भी इस रॉकेट हमले में जान चली गई है. बुर्गियो की मौत तब हुई जब वह उसे बंकर से निकालने के लिए जा रहे थे.
बता दें कि थालिटा डो ब्राजील की रहने वाली थीं. मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई की थी. आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा लेने के लिए वो कुर्दिश सेनाओं में शामिल हुई. थालिटा इस समय एक ट्रेंड स्नाइपर बन चुकी थीं. जिस समय उनकी जान गई उससे तीन हफ्ते पहले ही वो लड़ाई के लिए यूक्रेन पहुंची थीं और फिर उन्हें खारकीव भेज दिया गया. उनके भाई रोड्रिगो वाइएरिया ने उन्हें एक नायक के रूप में सम्मानित किया है, जिन्होंने दूसरों की मदद करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
खार्किव पर है रूस की नजर
यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खार्किव ( Kharkiv) रूस के साथ पूर्वोत्तर सीमा के करीब है. यह शहर अभी भी कीएव के कब्जे वाले एक पॉकेट में आता है. रूसी सेना इसे यूक्रेन से अलग करने की कोशिश में है.
अप्रैल तक इतने लोगों की गई जान
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 13 अप्रैल तक यूक्रेन में 1,932 लोग मारे जा चुके हैं. रूस-युक्रेन के जंग में अब तक 4,521 लोग घायल हुए हैं. इनमें से डोनेत्स्क और लुंहास्क में 698 लोग मारे गए हैं, जबकि जिन इलाकों पर यूक्रेन का नियंत्रण है, वहां 621 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: